महाराष्ट्र में फंसे मिर्जापुर के दो युवकों ने मांगी सहायता

22

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
ओमप्रकाश पांडे व बृजेश कुमार पांडे पिछले कई दिनों से लाक डाउन के वजह से महाराष्ट्र में फस गए है। फोन के माध्यम से दोनों युवक ने बताया कि वो लोग महाराष्ट्र के सतारा जिला में रहने पर मजबूर हैं । दिनों युवक मिर्जापुर जिगना थाना क्षेत्र के निबी गहरवार के रहने वाले हैं। रोजी रोटी के सिलसिले में महाराष्ट्र के सतारा जिले में गए थे ।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लाक डाउन हो जाने की वजह से सतारा जिले में भी काम धाम बंद है। रहने को खाने को हो रही समस्या के चलते यह दोनों युवक मिर्जापुर आने के लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत हैं ,लेकिन अभी तक मिर्जापुर लाने के लिए कोई भी व्यवस्था महाराष्ट्र सरकार की तरफ से नहीं किया गया है।किसी प्रकार से मिर्जापुर जिला अधिकारी कार्यालय में कंट्रोल रूम से संपर्क साधने के बाद उनको जानकारी दिया गया कि सतारा में ही जिलाधिकारी से संपर्क करें उसके बाद दोनों फंसे युवक मिर्जापुर के कारीगरों ने वहां के पुलिस अधिकारी और जिला अधिकारी से संपर्क किया तो उनको जानकारी मिला कि, जब भी उत्तर प्रदेश सरकार से कोई आदेश आएगा तो उनसे संपर्क किया जाएगा ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार के पास अपनी पीड़ा पहुंचाने का विनती करते हुए मिर्ज़ापुर न्यूज़ से आग्रह किया कि उनको रेस्क्यू करते हुए अपने उत्तर प्रदेश के गृह जनपद मिर्जापुर पहुंचाया जाए। यह पूछने पर कि वह दोनों लोग महाराष्ट्र जिला में क्या करने गए थे तो उन्होंने बताया कि पेंट का ठेका करके पेंट करने का काम करते थे ठेकेदार धोखा दे दिया।