समाचारमहाशिवरात्रि व वेलेन्टाईन डे पर सतर्कता व चौकसी-MIRZAPUR

महाशिवरात्रि व वेलेन्टाईन डे पर सतर्कता व चौकसी-MIRZAPUR

*महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत जनपद में बरती गयी विशेष सतर्कता, मन्दिरों, घाटों व पिकनिक स्पाट्स पर रहे कड़े सुरक्षा प्रबन्ध
दिनांक-14.02.2018 को पड़ने वाले महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मीरजापुर आशीष तिवारी के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती गयी। इस दौरान जहाँ मन्दिरों पर पुलिसकर्मी मौजूद दिखायी दिये वहीं घाटों पर भी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत तैनात किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने समस्त थाना प्रभारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया था तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर डियूटी लगाकर सुरक्षा के प्रबन्ध किये गये थे।
विभिन्न थानों में पड़ने वाले मन्दिरों एवं घाटों पर सुबह से ही डियूटी में लगे पुलिसकर्मी पहुंच गये थे तथा डियूटी के दौरान मुस्तैद दिखायी दिये। इस अवसर पर जनपद के पंचमुखी महादेव मन्दिर बरियाघाट, लोकेश्वर नाथ मन्दिर पड़री, प्राचीन मां दुर्गा मन्दिर वासलीगंज, रामेश्वर मन्दिर शिवपुर, दूधनाथ मन्दिर विन्ध्याचल, बालनाथ मन्दिर पड़री, लोरकीनाथ महादेव मन्दिर, प्राचीन शिवमन्दिर भुईलीखास, बाबा मंगलेश्वर महादेव मन्दिर घासीपुर, प्राचीन शिवमन्दिर पियरवा पोखरा, भैरानाथ मन्दिर टण्डनपुरी कालोनी, बाबा भूतनाथ मन्दिर कछवां सहित मां विन्ध्यवासिनी धाम विन्ध्याचल, मां शीतला धाम मन्दिर अदलपुरा सहित विभिन्न मन्दिरों में डियूटी लगाकर महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त जनपद के विभिन्न घाटों पर भी कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गये थे।
इस दौरान जनपद के पिकनिक स्पाट्स पर भी कड़ी चौकसी बरती गयी तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर डियूटी लगायी गयी। दिनांक-14-02-2018 को महाशिवरात्रि पर्व व वेलेन्टाईन डे एक साथ पड़ने पर जनपद के पिकनिक स्पाट्स पर भी सतर्कता व चौकसी बरती गयी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करते रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं