समाचारमहिलाओ का अंगवस्त्र न लेना पड़ा भारी -MIRZAPUR

महिलाओ का अंगवस्त्र न लेना पड़ा भारी -MIRZAPUR

मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित पक्का घाट महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन व अन्य जरूरत की चीजों के लिए पक्का घाट बाजार को जाना जाता है दिनांक १७/०४/ 2017 को सायं 7:30 बजे उस वक्त एक दुकानदार को जलालत झेलनी पड़ी जब कुछ महिलाओं ने दुकानदार की जमकर धुनाई कर दी बताया जाता है कि दो महिलाएं उस दुकानदार से कुछ अंगवस्त्र की खरीददारी करी थी साइज सटीक न बैठने की वजह से सामग्री को बदलने का मामला गर्म हो गया कि दुकानदार और ग्राहक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई दोनों महिलाओं ने अंततः अपने अंगवस्त्र की वापसी करने में नाकामयाब रही | बताया गया है कि दुकानदार का निवास कही और है पक्के घाट में किराए पर लेकर दुकान का संचालन करता है |फिलहाल इस मामले में दोनों पक्ष से थाने पर कोई भी तहरीर नहीं दी गई है व्यापारियों में वह क्षेत्र में इस बात की चर्चा देखी जा रही है |सामान वापिस करना व बदलने को लेकर प्रायः दुकानदारों और ग्राहक के बीच असहज की स्थिति उत्पन्न होती रहती है जो विवाद का मुख्य कारण बन जाता है|हालांकि आस पास के दुकानदारों ने मामले को समझाते बुझाते शांत करा दिया |update-
पुलिस सिटी कोतवाली ने दुकानदार(मनोज चौधेरी) को हथकड़ी लगाकर रात भर बैठाये रखा | दुकानदार की लडकीया व् पत्नी, स्वाती व शिखा ने बताया की समान के बदले समान देने की बात पर ग्राहक के तरफ से कई लोगो ने उपद्रव किया जिससे हमारा दोनों मोबाइल टूट गया और शिखा (दुकानदार) के गले में चोट आयी है।ग्राहक व दुकानदार दोने ने अपनी अपनी तहरीर थाने पर दिया हुआ है पहले ग्राहक ने दिया बाद में दुकानदार ने |शिखा ने आरोप लगाया की पुलिस ने दुकानदार को आयी चोट का न तो मॉडिकल ही कराना उचित समझा और न ही उसके आवेदन पत्र पर कोई कार्यवाही |सिटी इंस्पेक्टर ने बताया की ३२३, ५०४ की धारा लगा कर मनोज चौधरी को जेल भेजा जाएगा जबकि मनोज चौधरी की बेटियों का कहना है की मेरे पिता जी घटना के वक्त दूकान में थे ही नहीं तब उन्हें जेल क्यों भेजा जा रहा है |रोजी अंसारी ग्राहक की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही कर दिया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं