समाचारमहिलाओ को पूज्यनीय माना गया है-अजय ओझा

महिलाओ को पूज्यनीय माना गया है-अजय ओझा

पडरी मिर्ज़ापुर-महिला शशक्तिकरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने सर्वप्रथम मा सरस्वती के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलन व माला पहनाकर किये उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा की अपने देश मे महिलाओ को सदैव ऊँचा दर्जा व पूज्यनीय माना गया है एवं महिलाये अगर पढ़ी लिखी है तो वो दो कुल व आने वाली पीढ़ी भी समाज के लिए शिक्षित व संस्कारित पूर्ण होंगे हम लोगो को उनके साथ ऐसा ब्यवहार करना चाहिए कि माताएं बहने बच्चिया अपने आप को सुरक्षित महसूस करे एवं बिना किसी शस्त्र के रक्षा करने के संदर्भ में भी बताया जिससे की आत्मविश्वाश में वृद्धि हो और महिलाये समाज मे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चले जिससे कोई भी घटना घटित न हो और क्षेत्र में महिलाओ के सम्मान पर किसी भी प्रकार की कोई घटना घटने पर महिलाये 1090 का सहयोग ले कर अपने आप को सुरक्षित रख सकती है जिसको 1090 द्वारा किये गए सहयोग को पूर्ण रूप से गुप्त रख कर उसमें प्रशासनिक उचित कार्यवाही की जाती है महिलाओ के सम्मान में। विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष पडरी विश्वज्योति राय ने संबोधन के दौरान कहा की महिलाये हमेशा से ही आगे रही है व बेटियों को अच्छी शिक्षा दीक्षा देनी चाहिए जिससे वो आगे चलकर नाम रोशन कर सके। इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक राजेश सिंह पटेल ने कार्यक्रम को दिशा देते हुये बताये की महिलाओं को सदैव अच्छे विचारों व भावनाओ से देखा जाए इसके बाद उन्होंने योग व ब्यायाम से जुड़े बिन्दुओ पर बच्चो को जानकारी दी।कार्यक्रम में आर आर पब्लिक स्कूल व ज्ञानानन्द इण्टर कॉलेज के बच्चे संयुक्त रूप से सामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ज्ञानानन्द इंटर कालेज अजय ओझा संचालन प्रबंधक राजेश पटेल ने किया।इस मौके पर दिनेश विश्वकर्मा,पंचदेव सिंह उर्फ नान्हक सिंह,अजय ओझा,प्रिंस सिंह,विद्याभूषण दुबे,दिनेश शुक्ल,विजय ओझा,शिवस्वरूप शुक्ल,जान्हवी तिवारी,बैजनाथ सिंह,राकेश शुक्ल,मीरा मिश्र,प्रेमप्रकाश तिवारी समेत अन्य शिक्षा विभाग के स्टॉप मौजूद रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं