समाचारलड़कियों को सस्ते में सेनेटरी नेपकीन की वयवस्था-विंध्याचल

लड़कियों को सस्ते में सेनेटरी नेपकीन की वयवस्था-विंध्याचल

उत्तेर प्रदेश के विधान सभा चुनाव के परिणाम ने जहा सरकार बदल दी प्रदेश का समूचा फिजा बदल गया वही मिर्ज़ापुर सिटी विकाश खंड की और से व मिर्ज़ापुर जिला प्रशाशन की तरफ से विंध्याचल में नवरात्री के पर्व पर महिलाओ लड़कियों को सस्ते में सुलभ करने वाला सेनेटरी नेपकीन की वयवस्था करी गयी है |इस वयवस्था में काउंटर पर अधीकारी द्वारा जो नेपीन की बिक्री की जा रही है उसमे न तो बनने का समय लिखा है और न ही खराब होने की तिथि |लिहाजा कोइ डेट न लिखा होने से घाल- मेल करने का पूरा इंतजाम व खेल का पूरा प्रबंध करने का जगह बना लिया गया प्रतीत होता है |अखिलेश की सरकार सुबह के नाम से नेपकीन का निर्माण करा रही थी तो वही योगी की सरकार आने से इसकी जगह दिशा निर्धारित किया गया मगर यहाँ तो दोनों सरकार के मंसूबे को सर आँखों पर रखा जा रहा है |यही कारण है की मेले में प्रसाशन की और से दोनों सरकार के मंसूबे के मुताबिक बिक्री करके जिले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है| रेपर पर निर्माण तिथि व एक्सपायरी तिथि नहीं लिखा गया है जब पूछा गया तो गलती मानते हुए बताया गया की अभी मोहर लगाया जाएगा | |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं