समाचारमहिलापकर योजनाओं की जानकारी के लिये महिला नोडल अधिकारी ने किया जेल...

महिलापकर योजनाओं की जानकारी के लिये महिला नोडल अधिकारी ने किया जेल का निरीक्षण-MIRZAPUR

मीरजापुर, 20 अक्टूबर, 2019- शासन के निर्देश के क्रम में शासन की प्राथमिकताओं वाले महिलापरक कार्यक्रमों/योजनाओं के अनुश्रवण एवं स्थलीय सत्यापन के लिये जनपद मीरजापुर के लिये शासन द्वारा नामित नोडल महिला अधिकारी भावना श्रीवास्तव आई0ए0एस0 , जिलाधिकारी अनुराग पटेल, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह व स्नेहा तिवारी नाडल अधिकारी के साथ नामित क्षेत्राधिकारी वाराणसी ने आज जिला कारागार जाकर महिला बन्दियों से मुलाकात की तथा जेल में मुहैया कराये जाने वाले सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान नोडल अधिकारी के द्वारा महिला बन्दियों से उनके रहने, षाना, महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चें को मिलने वाले बिस्किट, दूध आदि के बारे में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में मिलने वाले सुविधाओ की जानकारी ली तथा चिकित्सालय में जाकर बन्द बन्दियों से मुलाकात की। इसस दौरान महिला बन्दियों के द्वारा किसी प्रकार की समस्या नहीं बतायी गयी। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पाण्डेय के अलावा जिला कारागार अधीक्षक, जलर सुरेश मिश्रा, जिला प्रोवेशन अधिकारी अमरेन्द्र कुमार के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं