महिला का शव छोड़कर भागे ससुराल वाले ,मिर्जापुर

87

दिनांक 12 /6/20 को वादिनी सुशीला देवी पत्नी राम मूरत पटेल निवासिनी केसरीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी अपनी पुत्री सिमरन पत्नी अनिकेत पटेल उम्र करीब 19 वर्ष निवासिनी बेलवन कौवापुर थाना पडरी जनपद मिर्जापुर का शव लेकर थाना पडरी आई और तहरीर दिया कि मृतका के ससुरालीजनों ने फोन पर मायके वालों को सूचित किया कि उनकी लड़की की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई है और ससुरालीजन शव को लेकर जा रहे थे कि राजा तालाब के पास मायके वालों से मुलाकात हो जाने पर शव को छोड़कर भाग गए मृतका के ससुरालीजनों ने दहेज के लिए उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया तथा अंततः उसे जहर देकर मार डाला। उक्त प्रकरण में थाना पडरी पर मुकदमा अपराध संख्या 101/20 धारा 498a ,304b, भादवि 3 /4 डीपी एक्ट बनाम पति अनिकेत, ससुर विपिन पटेल, व सास सरिता देवी पंजीकृत किया गयाI शव को कब्जे में लेकर आरोपीगणों की तलाश व अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक पडरी द्वारा किया गया I मृतका की शादी वर्ष 2019 में हुई थी, धरातलीय सूचना के अनुसार पति-पत्नी में विवाद था संभवत किसी विषाक्त पदार्थ के सेवन से मृत्यु हुई है।