जनपद मीरजापुर थाना कछवा अन्तर्गत दिनांक 29.01.2018 को कालर रूपाली ने सूचना दिया कि एक महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है, और बन्दूक दिखाकर जान से मारनें की कोशिस कर रहे है, इस सूचना पर पीआरवी 1101 तत्काल मौके पर पहुची तो देखा कि दो पक्षों में जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर मारपीट हुर्इ है, जिसमें मौके पर दो लोग घायल अवस्था में पडे है । नाम पता पूछा गया तो पता चला कि एक का नाम संतोष पाठक पुत्र स्व0 राजेन्द्र पाठक नि0 दियाव थाना कछवा व दूसरें का नाम अभिषेक पाठक पुत्र महेन्द्र पाठक नि0 दियाव थाना कछवा मीरजापुर है । इस पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल दोनो घायलों का इलाज कराकर आवश्यक कार्यवाही हेतु स्थानीय थानें को सुपुर्द किया गया
महिला के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे है-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5