समाचारमहिला जनसुनवाई समीक्षा बैठक संपन्न -MIRZAPUR

महिला जनसुनवाई समीक्षा बैठक संपन्न -MIRZAPUR

महिलाओं से जुड़े प्रकरण को गंभीरता से लें अधिकारी- अनामिका चौधरी
मीरजापुर। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जिला पंचायत सभागार में आयोग की सदस्य अनामिका चौधरी द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की जन सुनवाई की गई जिसमें मुख्य रूप से संपत्ति विवाद पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी का प्रकरण घरेलू हिंसा आदि से संबंधित विवादों को चुना गया जिसमें कुल प्रकरण 14 रहे। इस दौरान सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के सदस्य द्वारा पिछले मां आए हुए प्रकरणों की समीक्षा की गई और प्रकरण के संबंध में जो भी कार्रवाई की गई है उस पर संतोष व्यक्त किया गया पिछले माह के प्रकरणों में भी दोनों पक्षों को भी एक साथ बुलाकर प्रकरणों के अद्यतन निस्तारण किया गया। महिला जन सुनवाई समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य रूप से आशा वाजपई पत्नी स्वर्गीय दिलीप कुमार बाजपेई सती रोड मिर्जापुर के प्रकरण को फोरम पर सुना गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से कड़ा रुख अपनाते हुए विपक्षी पक्ष को तत्काल फोरम पर बुलाया गया और महिला द्वारा बताए गए प्रकरण में जो भी नया सुना था उसके संबंध में कार्यवाही की गई। इसी के साथ ही अगले सुनवाई में जो भी संबंधित विभाग रहे उनसे प्रकरण के संबंध में जो कार्रवाई की गई है उसकी समीक्षा की गई इसमें सोनभद्र जिले से भी कई मामले आए हुए थे जिनमें जिला प्रोवेशन अधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई कराकर फोन के माध्यम से निस्तारण किया गया सभी प्रकरणों को सुनने के पश्चात पीड़ित महिलाओं को बीच-बीच में हौसला बढ़ाते हुए सदस्य द्वारा एबी कहा गया कि आप अपनी शिक्षा को जारी रखें साथ ही कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से सिलाई बुनाई ब्यूटीशियन जो भी आप करना चाहती वह हमें अवगत कराएं हम हर संभव आपकी मदद करेंगे। फोरम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी सदर सुधीर कुमार सिटी मजिस्ट्रेट या श्याम श्रीवास्तव जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यापन, महिला थाना अध्यक्ष सीमा सिंह गीता राय एवं वन स्टॉप सेंटर के सभी कार्मिक महिला शक्ति केंद्र 181 महिला हेल्पलाइन जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी डॉ रमेश इत्यादि उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं