समाचारमहिला थाना का निरीक्षण-MIRZAPUR

महिला थाना का निरीक्षण-MIRZAPUR

जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह पुलिस लाइन स्थित महिला थाना का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाने में बताया गया कि कुल 30 स्टाफ में 23 महिला पुलिस अधिकारी/कर्मचारी शामिल हैं। इस दौरान आगन्तुक रजिस्टर को देखा गया, जिसमें पेज संख्या प्रमाणित ळै परन्तु सभी पेजों पर पेज संख नहीं लिखा गया है लिखने का निर्देश दिया गया। मुलाकाती के दौरान आज कोई नहीं आया दिनांक 18 अक्टूबर को एक व्यक्ति जिगना से मुलाकाती में आया परन्तु किस उद्देश्य से नहीं आया दर्ज नहीं किया गया है किसा कारण मुलाकाती आये हैं उसका विवरण दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। अपराध रजिस्टर का निरीक्षण गया। सम्बंधित थाना प्रीाारी गीता राय ने बताया कि जनरेटर में तेल न मिलने के कारण लगभग दो वर्ष से नहीं चलाया जा रहा हैं इसी प्रकार कम्प्यूटर कक्ष व थाना प्रीाारी व जी0डी0 कक्ष में जोडने वाले कमरा के बीच के दरवाजा टूट गया है, जिसे जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक से प्राथमिकता पर बदलवाने तथा जनरेटर के लिये तेल उपलब्ध कराने को कहा गया। महिला थाना का मुख्य गेट खालेने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार महिला थानें के गेट पर ई0ओ0 मीरजापुर से एक बडा लाइट लगाने का निर्देश दिया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं