कारोबारमहिला दिवस पर महिलाओ पर मेहरबान बैंक -मीरजापुर

महिला दिवस पर महिलाओ पर मेहरबान बैंक -मीरजापुर

मिर्जापुर में आज महिला दिवस के अवसर पर इलाहाबाद बैंक की तरफ से महिलाओं के लिए विशेष सुविधाओं का विवरण प्रस्तुत किया है ।जिसमें महिला शक्ति योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाले लाभ के बारे में बताया ।महिलाओं को लॉकर रेट में 25% की बंपर छूट के साथ एनईएफटी व RTGS की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।एनईएफटी आरटीजीएस पर महिलाओं के खाते से की गई यह ट्रांजैक्शन निशुल्क होगा। मुफ्त प्लैटिनम डेबिट कार्ड की सुविधा, होम लोन के लोन में 0 प्रक्रिया शुल्क की सुविधा की घोषणा करते हुए आज महिला दिवस पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाओं के सामने बैंक की तरफ से यह सुविधा बताया गया। महिलाओं के लिए दी जाने वाली विशेष सुविधा पर उपस्थित महिलाओं के जनसैलाब ने तालियों की गड़गड़ाहट से महिलाओं को दी जा रही सुविधा का स्वागत किया। मंडल प्रमुख आर. एल.शर्मा ने बैंक के इतिहास के साथ ही साथ मौजूदा परिपेक्ष में महिलाओं के लिए बैंक की महत्ता से लोगों को अवगत कराया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर इलाहाबाद बैंक मंडली कार्यालय मिर्जापुर के द्वारा इलाहाबाद बैंक शिवाला महंत शाखा मिर्जापुर में क्षेत्र की सम्मानित महिलाओं बैंकिंग महिला ग्राहकों के साथ एक ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद बैंक मिर्जापुर मंडल के आर एल शर्मा ने किया। संगोष्ठी में क्षेत्र की लगभग सैकड़ों महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक पी पी एस बोहरा ,के के सिंह मुख्य प्रबंधक मिर्जापुर मुख्य शाखा और इलाहाबाद बैंक शिवाला महंत शाखा के प्रमुख विनीत कुमार पांडे एवं समस्त अधिकारीगण कर्मचारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में ही बोहरा ने बैंक की महिला शक्ति योजना के बारे में लोगों को बताया। कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार पांडे ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं