समाचारमहिला ने दरोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की

महिला ने दरोगा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की

पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को लिखे पत्र में देहात कोतवाली में तैनात दरोगा के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है।पीड़ित महिला ने बताया कि देहात कोतवाली मीरजापुर में तैनात एक सब इंस्पेक्टर द्वारा शराब के नशे में विपक्षी के साथ पीड़ित महिला के घर के अन्दर घुसकर लेडीज से छेड़खानी , बत्तमिजी व गाली गलौज तथा हाथापाई की।
महिला का आरोप है कि दरोगा के द्वारा उसको चमार जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गेट से बाहर निकाला और उसके पति को पुलिस उठाकर ले गई। बताया गया है कि पीड़ित महिला सरकारी कर्मचारी है और उसके पति भी सरकारी विभाग में कार्यरत हैं । इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में इस बात की चर्चा है कि बिना महिला पुलिसकर्मी को साथ लिए घर के अंदर देर रात आखिर दरोगा किस घटना और वारदात को रोकने आनन-फानन में इतनी बड़ी कार्रवाई कर डाली। पीड़ित महिला ने बताया कि घर से जबरदस्ती खींच कर उसके पति को थाने ले जाया गया और जब महिला अपने पति का हाल जाने थाने पहुंची तो थाने पर भी महिला की सुनियोजित तरीके से पिटाई करा दी गई।
पीड़िता और उसके पति ने इसकी जांच की मांग करते हुए कहा है कि दोषी पुलिस कर्मी को सजा दी जाए और उसके साथ न्याय किया जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं