उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिला स्थित चुनार थाना क्षेत्र की रहने वाली इस महिला की व्यथा सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। हालांकि महिला के मुताबिक उसके साथ एक नहीं दो बार गैंगरेप की घटना हुई है। पहली घटना दिनांक 3/11/2017 को उस वक्त घटी जब पीड़ित महिला अपनी बेटी को पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ आश्रम पद्धति द्वारा संचालित विद्यालय में छोड़ने गई । लौटते वक्त पड़ोसी ने सुनियोजित तरीके से अपने कुछ साथियों के साथ सक्तेशगढ़ जंगल में बलात्कार किया । महिला ने बताया कि पड़ोसी की लड़की व हमारी लड़की एक ही विद्यालय में अध्ययनरत है । साथ व सहयोग के भरोसे के साथ पड़ोसी ने विश्वास में लेकर उसी की मोटरसाइकिल में बैठ कर गई । बच्ची को स्कूल छोड़ने के बाद षड्यंत्र के तहत पहले उसने जबरीया निर्वस्त्र कर दिया। जब महिला ने चिल्लाया तो मुंह दबाकर उसके साथ बारी-बारी से उसके अस्मत के साथ खेला गया। उसके बाद स्थानीय महिला की मदद से प्राइवेट चिकित्सालय पहुंची व प्राथमिक इलाज कराने के बाद घर पहुंचकर अपने पर हुए जुल्म जबरदस्ती और बलात्कार की घटना की जानकारी 4/11/2017 को 100 नंबर की पुलिस को मोबाइल नंबर 7398470844 से फोन करके सूचना दिया। पुलिस द्वारा तीन आरोपी को थाने में लाया गया। लेकिन दिनांक 5/11/2017 को छोड़ दिए जाने की बात महिला ने बताई । महिला का कहना है पुलिस के द्वारा कार्यवाही ना किए जाने की वजह से आरोपियों का मन व हौसला काफी बढ़ चुका था । दिनांक 12/4 /2018 को पुनः हमारे साथ बलात्कार करने के उद्देश्य से एक अज्ञात महिला का सहारा लिया गया ।अज्ञात महिला ने पीड़िता के पति के बीमार होने की गलत सूचना देकर बनारस अस्पताल ले जाने के उद्देश्य से फोर व्हीलर पर बैठाया रास्ते में महिला ने नशीला पानी पिलाकर उसे बेहोश कर दिया ।जब पीड़िता को होश आया तो उसके बदन पर वस्त्र नहीं था और गाड़ी में मुंह बांधकर दो लोग मौजूद थे । जब उसने बाहर देखा तो जगह भिटी दरबान क्षेत्र की पहचान की । पीड़ित महिला तुरंत गाड़ी से उतरकर निर्वस्त्र भागने लगी तो कुछ छेत्र की महिलाओं ने तन ढकने की व्यवस्था किया। जिससे वह अपने गांव पहुंच पाई। हालांकि इन घटनाओं पर पुलिस ने दिनांक 22/4 /2018 को मुकदमा संख्या 0136 कोतवाली चुनार जनपद मिर्जापुर के द्वारा 376D,354 ख, 323, 504 जैसी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर योगेंद्र प्रताप सिंह ,अनिल कुमार सिंह ,मिंटू को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है । लेकिन पीड़ित महिला के द्वारा मनोज नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी ना होने से दहशत व अपमान महसूस कर रही है। महिला ने दिनांक 24/7/2018 को मिर्जापुर मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए बताया की थाने जाने पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ।महिला ने सवाल किया कि बलात्कार मेरे साथ हुआ है ना की दरोगा के साथ ? मेरे कहने के बावजूद भी मनोज नामक व्यक्ति को पुलिस बचाने का काम कर रही है। जबकि इस संदर्भ में चुनार थानेदार से बात करने पर थानेदार द्वारा बताया गया कि मनोज के विषय पर विवेचना व साक्ष्य जुटाने का कार्य किया जा रहा है। महिला के कहने पर गिरफ्तारी नहीं की जा सकती जब तक कि आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत ना मिल जाए।
बलात्कार मेरे साथ हुआ है ना की दरोगा के साथ-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5