समाचारमहीनों से तालाब मे डेरा डाले दिखाई दे रहा है मगरमच्छ-मिर्जापुर

महीनों से तालाब मे डेरा डाले दिखाई दे रहा है मगरमच्छ-मिर्जापुर

* मगरमच्छ,ग्रामीणों में दहशत*
कलवारी,मिर्ज़ापुर विकास खंड राजगढ़ ग्राम सभा रैकरी गांव स्थित सिवान के पोखरे में कई दिनों से डेरा जमाए घूम रहा मगरमच्छ जिसमे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।क्षेत्रीय वनाधिकारी सिरसी पप्पूराम को तालाब में मगरमच्छ की सूचना ग्रामीणों द्वारा कई बार दिया गया है । लेकिन उसका कोई प्रभाव नही पड़ा।अगर कोई अप्रिय घटना घट जाए तो उसका कौन जिम्मेदार होगा ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि यदि तालाब से मगरमच्छ नही पकड़ा गया तो आये दिन कोई न कोई घटना घट सकती है।
रैकरी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि आज महीनों से तालाब की तरफ जाने वाले लोग मगरमच्छ होने की चर्चा कर रहे हैं। जब सुन सान पता है तो मगरमच्छ तालाब से बाहर भी निकल कर घूमता है। ग्रामीणों द्वारा जाल भी लगवाकर पकड़वाने की कोशिश भी किया गया लेकिन पकड़ने में ना काम रहे।ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि मगरमच्छ इतना बड़ा है कि लोग देखकर डर के मारा वहां जाने में भी डरते हैं।कई बार लोगो को खदेड़ा भी था। अगर वन विभाग का यही रवैया रहा तो कोई दिन अप्रिय घटना हो सकता है जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं