माँ-बेटी संग छेड़खानी कर किये मारपीट,मुकदमा दर्ज-MIRZAPUR

मिर्जापुर/-मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के दो महिलाओ के साथ गाँव के ही रहने वाले दो यूवको ने महिलाओ के साथ छेड़खानी कर मारपीट किये।बताया जाता है कि दरवाजे पर दो दिन पूर्व के रात मे गाँव के ही व एक अन्य व्यक्ति आपस मे गाली गलौज मारपीट कर रहे थे कि उसी समय आपस मे मार पीट कर रहे व्यक्तियों ने मार पीट छोड़ बीच बचाव करने पहुंची महिला पर जानलेवा हमला बोल दिये व छेड़खानी करते हुये पीछे की तरफ धक्का दे दिये यह देख उनकी माता उनको बचाने के लिये आयी तो मनबढ़ो ने उनकी भी पिटाई कर ईंट से सर पर वार कर दिये और मौके से फरार हो गयी जिसमे दोनो महिला घायल हो गयी,घटना की सूचना तत्काल यूपी 100 को दिये सूचना पाते ही कछवा मिर्जापुर की पीआरवी मौके पर घटना स्थल पहुँचकर 108 एम्बुलेंस से घायल दोनो महिलाओ को कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिये भेज दिये।पीडित परिवार ने कछवा मिर्जापुर थाने मे दो नामजद के खिलाफ मारपीट छेडखानी की प्राथमिकी दर्ज करायी।इस बाबत मिर्जापुर कछवा थानाध्यक्ष बृजेश सिंह का कहना है की मारपीट छेड़खानी की धारा 354(क),323,504 दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी किसी भी कीमत पर आरोपियों को बख्शा नही जायेगा।