समाचारमाइनारटीज वेलफेयर सोसायटी मिर्जापुर के द्वारा 11 जोड़ी निकाह का आयोजन-आफाक अहमद

माइनारटीज वेलफेयर सोसायटी मिर्जापुर के द्वारा 11 जोड़ी निकाह का आयोजन-आफाक अहमद

मिर्जापुर माइनारटीज वेलफेयर सोसायटी मिर्जापुर के द्वारा 11 जोड़ी निकाह कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 23,12, 2018 को धूम धाम से किया गया ।मिर्जापुर मैं हुए इस सामूहिक विवाह समारोह के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल पियूष श्रीवास्तव रहे। माइनारटीज वेलफेयर सोसायटी मिर्जापुर के अध्यक्ष आफाक अहमद ने बताया कि कुल 11 जोड़ी एक दूसरे से शादी करने को राजी हुए और गरीब माता पिता के वह बच्चे जो शादी योग्य हो गए थे गरीबी व अभाव के चलते शादियां करने में बाधा उत्पन्न हो रही थी आर्थिक स्थिति इन लोगों के आड़े आने लगी थी तो ऐसे में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी ने कई बार इस तरीके के कार्यक्रम का आयोजन किया था इस बार पुनः इस कार्यक्रम में जनपद मिर्जापुर के 11 लड़के व लड़कियों की शादी कराने का निर्णय लिया । इस कार्यक्रम में सभी दंपत्ति को विवाह उपरांत घर बसाने के लिए मिनिमम आवश्यक चीजें उपलब्ध कराई जा रही हैं उनके सुखद दांपत्य जीवन की बधाई देने के लिए पीयूष श्रीवास्तव पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल भी पहुंचे थे ,साथ ही साथ बसपा नेता परवेज खान ,वसीम अहमद व अशफाक खान मिर्जापुर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जयसवाल के आलावा जनपद के कई पार्टियों के नेता भी दूल्हा दुल्हन को गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते वक्त बधाई व शुभकामना दिया ।सभी दुल्हन साईं गार्डन में अपने परिजनों व मेहमानों के साथ बारात का स्वागत करने के लिए उत्साहित दिखाई दी । बरात के स्वागत में पुष्प वर्षा व जनपद के संभ्रांत व मानिंद लोगों ने बारातियों का स्वागत कर सामूहिक विवाह में शामिल जोड़ियों के परिजनों को संपन्न होने का एहसास दिलाया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं