समाचारमात्र १30 रुपये में पाए बिजली कनेकक्शन -MIRZAPUR

मात्र १30 रुपये में पाए बिजली कनेकक्शन -MIRZAPUR

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक समस्त प्रदेशवासियों को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए इसी क्रम में विधुत विभाग के द्वारा मिर्ज़ापुर में अपने उपभोक्ताओं के लिए अब तक का सर्वोच्च लचीला व्यवस्था लागू किया गया है जिसके परिपेक्ष्य में विधुत उपभोक्ताओं को जंहा 100%सरचार्ज की सुविधा दी गई थी वंही अब ‘सर्वदा’ योजना लागू हो जाने से तमाम ऐसे उपभोक्ता जो अवैध रूप से कटिया पर आश्रित थे उनके लिए नियमित होने का सुनहरा अवसर विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है इस योजना में अब तक जो भी अवैध रूप से बिना मीटर का बिजली का उपयोग कर रहे थे यदि वो नया कनेक्शन लेना चाहे तो बिजली विभाग पूर्व में इस्तेमाल की गई बिजली को नगण्य मानते हुए नया मीटर आवेदन की तिथि से मात्र 130 रुपये 1 किलोवाट का कनेक्शन तत्काल विभाग मोहैया कर देगा । इसी तरह 250 रुपये देने से 2 किलोवाट का कनेक्शन तुरंत प्राप्त करने की योजना है ।बाकी का रकम 1 किलोवाट के लिए 1200 रुपये 12 महीने के बिल में जुड़कर आएगा जो लगभग 100 रुपये प्रतिमाह उपभोग की गई रीडिंग में जोड़कर आएगा ।
सर्वदा योजना के लागू होने से तमाम ऐसे उपभोक्ताओं में हर्ष देखा जा रहा है जो किसी कारणवश कटिया सुविधा का लाभ लेते रहे है |चुकी कटिया का लाभ लेने वाले लोगो को चिन्हित करके विधुत विभाग अभी तक जुर्माना लगा कर जेल भेजने का काम करती थी ,जिसकी वजह से ऐसे उपभोक्ता डर वश व आर्थिक समस्याओं के चलते नियमित उपभोक्ता होने से बचते रहे है ।उनके लिए सर्वदा योजना वरदान साबित होता दिखाई दे रहा है।
विधुत अधिकारी यदुनाथ राम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि विभाग के द्वारा और भी बहुत सी सहूलियतें विधुत उपभोक्ताओं की दी जा रही है ।योजना अवधि समाप्त होने के पश्चात सघन जांच व चेकिंग की जाएगी और मानक के विपरीत विधुत उपयोग करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी ।चुकी विभाग के द्वारा इतना सरल व बेहतरीन योजना दी जा रही है ताकि तमाम लोग ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हो सकें ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं