समाचारमानक के अनुरूप प्रधान मंत्री आवास का करायें निर्माण -जिलाधिकारी

मानक के अनुरूप प्रधान मंत्री आवास का करायें निर्माण -जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी की बैठक कर दिये निर्देश

पेयजल परियोजनाओं के लिये गय्राम पंचायातों से प्रस्ताव तत्कल भेजे ग्राम पंचायत अधिकारी

पुराने निर्माण कार्यो को प्राथमिकत पर कराये पूर्ण

पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी बूथो का स्थलीय निरीक्षण करें खण्ड विकास अधिकारी

मीरजापुर, 14 जनवरी, 2021- जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में जनपद के सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक कर क्षेत्र में हो कार्यो के प्रगति की जानकारी प्रापत की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में तेजी लायें तथा आवासों को शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुरूप ही निर्माण कराया जाये। उनहोंने कहा कि इसके लिये सभी ग्राम पंचायत अधिकारी व रोजगार सेवक अपने-अपने क्षेत्रों में आवास की नीव स्तर पर प्रथम स्ट््रैक्चर अपने सामने बनाना सुनिश्चित करायें ताकि आगे मानक के अनरूप आवासों का निर्माण हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के कार्यो में 90 दिन से अधिक और 100 दिन कम कार्य पाने वाले श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार 100 का कार्य पूरा कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि अब जो भी जाबकार्ड बनाये जाये उसके साथ आधार कार्ड लिये जाये तथा जाबकार्ड बनाते समय ही उसे आधार कार्ड से लिंग किया जाये तथा पुराने जाबकार्डो में आधार कार्ड जोडवाना सुनिष्चित करायें। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण रोजगार योजना , तालाबों का जीर्णोद्वार, जल संरक्षण, सहित अन्य निर्माण कार्य जो अधूरे हैं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए। उनहोंने प्रायः शिकायतें मिलती है कि मनरेगा के तहत टैक्निल असिसेटेंट अपने घरों पेर बैठकर कार्य करता है ऐसे पाये जाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी टी0ए0 पहले अपने ब्लाक मुख्यालय प्रातः 10 बजे जायेगें रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर कहां और किस कार्य से जा रहे अंकित करने के बाद ही अपने क्षेत्र में जायेगें उनहोंने कहा कि मनरेगा के तहत भुगतान की प्रगति कम है बढाने के साथ ही समय से भुगतान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में एडवांस रिपोर्टिग न की जाए जो कार्य पूर्ण हो उसी की सूचना उपलब्ध करायी जाये। इसी प्रकार एन0आर0एल0एम के प्रगति तथा सी0आई0एफ0 के बारे में जानकारी ली। उनहोंने कहा कि सभी खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि कार्य में प्रगति लायी जा सके। सभी ग्राम पंचायत अधिकारी एक सप्ताह के अन्दर सभी पंचायत भवनों व सामुदायिक शौचालयों में प्रगति लायें तथा यदि कहीं प्रारम्भ्। न हो उसे एक सप्ताह के अन्दर प्रारम्भ् कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आया है कि 29 स्थलोकं पर पाइप पेयजल परियोजनाओं के लिये ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव न आने के कारण भूमि उपलब्ध नहीं हो सकी है सभी ग्राम पंचायत अधिकारी सोमवार तक ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव कराकर सोमवार तक जिला पंचायत राज अधिकारी को उपलब्ध करायें ताकि सभी स्थलों पर भूमि उपवलब्ध कराकर कार्य प्रारम्भ किया जा सके। उनहोंने कहा कि इसमें किसी स्तर पर लापरवाही व हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। कायाकल्प योजना को भी बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा कराया जाये। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुये सभी अधिकारी अपने-अपअने क्षेत्रों में बनाये जाने वाले निर्वाचन बूथों का भ्रमण एक सप्ताह के अन्दर कर ले यदि कहीं कोई कमियों हो तो उसे तत्कल ठीक करायें। उनहोंने कहा कि यदि कही जजर्र भवन व कक्ष हो गया हो और वहा पर पहले बूथ बनाये गये रहे हों उसका निरीक्षण कर आस-पास के नये/सही कक्ष में बूथ बनाया जाये। उनहोंने कहा कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत वाटर लिस्टों का मिलान एक बार खण्ड विकास अधिकारी अवश्य कर ताकि किसी का पात्र व्यक्ति का नाम छॅटने न पाय और जिसका नाम मृतक व कही अन्यत्र परिर्तित होने के कारण हटाना है सका समय रहते सही हो जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 रिषिमुनी उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी के अलावा सभी खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं