समाचारमानक व गुणवत्ता से समझोता नहीं किया जायेगा- कैफ सिद्दीकी

मानक व गुणवत्ता से समझोता नहीं किया जायेगा- कैफ सिद्दीकी

मिर्जापुर जनपद के अंदर जहां नए जिलाधिकारी के आगमन के पश्चात लोगों की आस बढ़ती दिखाई दे रही है, लोगों ने उम्मीद किया है कि नए जिलाधिकारी के आगमन के बाद जिले में तमाम उन थाना क्षेत्रों व विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे अवैध खनन पर अब कड़ी कार्रवाई होगी||छानबे विधानसभा क्षेत्र के लालगंज थाना के अंतर्गत पचोखरा तालाब के भीटे की मिट्टी रातोरात गायब कर दी गई क्षेत्रीय लोगों ने आरोप लगाया है कि तालाब के भीटे की मिट्टी को उठाकर निर्माणाधीन घोरी नहर में उसकी उपयोगिता ली जा रही है जो नाजायज है | उसके अलावा घोरी नहर निर्माण कार्य में गुणवत्ता व मानक की अनदेखी की जा रही |इस विषय पर सम्बंधित HCN कैफ सिद्दीकी ने बताया की नहर के कुछ भाग में अनियमितता पायी गयी थी जिसको तत्काल जांच कराकर ठीक कराया जा रहा है|मानक व गुणवत्ता से किसी भी दशा में समझोता नहीं किया जायेगा | वही क्षेत्र में पड़ने वाले एक तालाब व वन विभाग की जमीन पर भी पत्थरों का अवैध खनन अनवरत जारी है जिसमें क्षेत्र के लोगों में इस बात की नाराजगी है क्षेत्रीय वन विभाग के अधिकारी वह लालगंज थाना के जिम्मेदार पुलिसकर्मी अपनी उपस्थिति का एहसास इन अवैध खनन माफियाओं के ऊपर क्यों नहीं दिखा पा रहे हैं नाम न छापने की शर्त पर क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि तालाब के भीटे से २०/४/१७ को मिट्टी रातोरात उठाई गई उसको पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था किन कारणों से छोड़ दिया गया यह चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों ने मांग किया इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं