मानवाधिकार नगर अध्यक्ष शैल अग्रहरी की धर्म पत्नी,(रेनू देवी) का स्वर्गवास आज 3:00 हो गया। कल सुबह चौबे घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया गया है कि नगर अध्यक्ष की पत्नी कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थी ।आज उन्होंने अंतिम सांस मिर्जापुर में लिया है ।शैल अग्रहरी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि कई अस्पतालों में उनका इलाज कराया गया लेकिन मृत्यु के आगे जीवन हार गई ।खबर सुनने के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी उनके शुभचिंतकों ने शोक संवेदना उनके आवास पर पहुंचकर देते देखे गए। संगठन के अलावा जनपद के कई समाजसेवियों ने निधन की खबर पर शोक व्यक्त किया है।
होम समाचार