समाचारमाफी मियाद खत्म होने के पश्चात विभाग सख्त हो जाएगा-अधिशासी अभियंता यदुनाथ...

माफी मियाद खत्म होने के पश्चात विभाग सख्त हो जाएगा-अधिशासी अभियंता यदुनाथ राम

मिर्जापुर में बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग सक्रीय दिखाई दे रही है |सरकार का स्पष्ट मानना है कि यदि हमको देश के हर घर को 24 घंटे के विद्युत आपूर्ति करना है तो उपभोक्ता को भी एक जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी वह जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ बिजली का सही समय पर भुगतान करना होगा| इसी परिपेक्ष्य में बिजली विभाग के अधिकारी ने आज उत्तर प्रदेश की सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं का अधिभार माफ करने की योजना के बारे में विस्तृत चर्चा किया चर्चा के दौरान अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि इस वक्त अंतिम बार अधिभार माफी की योजना चालू की गई है |जिसमें ग्रामीण ही नहीं शहरी घरेलू व सभी प्रकार के विधुत उपभोक्ता लाभान्वित हो सकते है|जिनका बकाया वर्तमान समय में पुराना हो गया है|माफी मियाद खत्म होने के पश्चात विभाग सख्त हो जाएगा | कृषि उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट के साथ किस्तों की भी सुविधा दी जा रही है |इसमें चार किश्त में बकाया धनराशि को दिया जा सकता है इसी तरीके से शहरी घरेलू वाणिज्य एवं निजी संस्थान एवं निजी नलकूप उपभोक्ताओं को एक मुश्त सरचार्ज में छूट दी जा रही है लघु एवं मध्यम उद्योग सभी उपभोक्ताओं से पूरी विनम्रता से अनुरोध किया जाता है कि अधिभार माफी कि अंतिम योजना है ,सरकार का यह नीतिगत निर्णय है कि भविष्य में ऐसी कोई योजना नहीं आएगी | अवधि समापन के बाद बचे हुए उपभोक्ताओं को बेहद शक्ति से निपटा जाएगा|बिजली विभाग के इस कार्रवाई से कुछ उपभोक्ताओं ने राहत महसूस किया है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं