मायावती होंगी अगली प्रधानमंत्री -नरेंद्र सिंह कुशवाहा

66

9453821310- मिर्जापुर बहुजन समाज पार्टी के नायक कहे जाने वाले काशीराम का 12 वां परिनिर्वाण दिवस 9 अक्टूबर 2018 को सिटी क्लब मिर्जापुर में मनाया गया । जिसकी अध्यक्षता जितेंद्र प्रसाद एडवोकेट पूर्व विधायक/ प्रभारी लोक सभा राबर्ट्सगंज ने की। मुख्य अतिथि में अमरेंद्र बहादुर भारती व विशिष्ट अतिथि राजू गौतम रहे । कार्यक्रम की सफलता में अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में गुड्डू राम चमार व पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा के साथ परवेज खान, पूर्व विधायक मझवा रमेश बिंद, कुंज बिहारी गौतम जिला अध्यक्ष बसपा मिर्जापुर, डॉ मदन राज, मनोज कुमार गौतम, शोएब खान, पियूष तिवारी आदि लोगों ने काशीराम को याद करके बहुजन समाज पार्टी की भाईचारे की नीति व राष्ट्रहित के विचारों से उपस्थित जनसैलाब को अवगत कराया। पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का बढ़ता जनाधार इस बात का प्रतीक है कि आगामी 2019 में बहन कुमारी मायावती के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता प्रशस्त होता दिखाई दे रहा है। देश की जनता जुमलेबाजी से ऊब चुकी है। बेरोजगारी चरम पर है ।मिर्जापुर जनपद भी आज अपने सर्वाधिक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को भी नहीं बचा पा रहा है। बचे कुचे रोजगार लुप्त हो रहे हैं ।बहुजन समाज पार्टी का शासन व सत्ता आज भी लोग याद कर के इस बार उनको केंद्र तक पहुंचाने का संकल्प ले रहे हैं।