समाचारमाहवारी प्रबंधन जागरूकता दिवस मनाया गया-MIRZAPUR

माहवारी प्रबंधन जागरूकता दिवस मनाया गया-MIRZAPUR

9453821310- मिर्जापुर जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं ,गणमान्य वासियों ,के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी माहवारी प्रबंधन जागरूकता दिवस मनाया| इस दिवस को महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए स्वच्छता पर चर्चा किया ।मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि जितना आवश्यक व्यक्तिगत साफ-सफाई है उतना ही आसपास के वातावरण माहौल को भी साफ रखना आवश्यक है। नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।छात्राओं ने मंच पर मासिक धर्म को बेहतर लक्षण बताते हुए अन्य छात्राओं को जागरुक किया। कहा कि महिलाओं के लिए मासिक चक्र प्रकृति प्रदत्त परिवार व समाज की स्थापना हेतु वरदान है जो सिर्फ स्त्रियों को ही प्राप्त है । मिर्जापुर जनपद की महिलाओं को जागरुक करने के लिए यह आयोजन किया गया है, महावारी के दिनों में स्वच्छता का ध्यान कैसे दिया जाए इसकी जानकारी दी जा रही है । सेनेटरी नैपकिन के प्रयोग को आवश्यक बताया गया एवं सेनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के बाद उसे समुचित निस्तारण के लिए भी उपाय बताए गए। आज के दिन स्वास्थ्य विभाग के साथ काउंसलिंग करके बालिकाओं व किशोरियों के लिए डॉक्टर की उचित सलाह दी जा रही है। आज मिर्जापुर में इंसीनरेटर का मॉडल भी पेश कर दिया गया है। यह मॉडल अन्य इंसीनरेटर की तुलना में सस्ता अच्छा और टिकाऊ है ।इस इंसीनेटर के प्रयोग से सेनेटरी नैपकिन का बेहतर निस्तारण हो पाएगा। कार्यक्रम की सफलता के लिए जबरदस्त प्रबंधन पंचायत उद्योग अघोली के प्रबंधक अरुण मिश्रा के द्वारा किया गया था। जिसमें किशोरियों व बालिकाओं के लिए कई स्टॉल भी लगाए गए थे। कार्यक्रम में मुख्य सक्रियता डीपीआरओ ,डीसी विनोद श्रीवास्तव, शिक्षक विनोद मिश्रा की भी रही।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं