कछवां स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले यूवक को जब पता चला की बिसुनपुर गांव थाना मीरजामुराद वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति जो करीब एक महीने से उसके घर रहता है।और उसकी बिधवा माॅ से मंदिर में शादी कर लिया है।इस बात से नाराज होकर बेटे और उसकी माँ के साथ शादी करने वाले व्यक्ति के साथ आपस मे बुधवार को भोर में दोनों के बीच मारपीट हुयी और बेटे ने सौ नम्बर पर फोन कर दिया घर पहुची पुलिस की गाडी ने सभी को थाने उठा लायी मामले का सुलह नहीं होने पर चौकी ईन्चार्ज अजय कुमार ओझा ने दोनों को एक सौ इक्यावन मे पाबंद कर जेल भेजा। और माॅ वापस घर गयी जानकारी के अनूसार लगभग पांच वर्ष पहले पति की मौत के बाद अपनी बेटी की शादी के दौरान उसकी बातचीत उस व्यक्ति से शुरू हो गयी थी और अक्सर वह इसके घर आकर भी रहता था लेकिन शादी की बात सामने आते ही बेटा भड़क गया|
होम समाचार