समाचारमाॅ को शादी करने की बात पर बेटे ने पीटा-MIRZAPUR

माॅ को शादी करने की बात पर बेटे ने पीटा-MIRZAPUR

कछवां स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले यूवक को जब पता चला की बिसुनपुर गांव थाना मीरजामुराद वाराणसी का रहने वाला एक व्यक्ति जो करीब एक महीने से उसके घर रहता है।और उसकी बिधवा माॅ से मंदिर में शादी कर लिया है।इस बात से नाराज होकर बेटे और उसकी माँ के साथ शादी करने वाले व्यक्ति के साथ आपस मे बुधवार को भोर में दोनों के बीच मारपीट हुयी और बेटे ने सौ नम्बर पर फोन कर दिया घर पहुची पुलिस की गाडी ने सभी को थाने उठा लायी मामले का सुलह नहीं होने पर चौकी ईन्चार्ज अजय कुमार ओझा ने दोनों को एक सौ इक्यावन मे पाबंद कर जेल भेजा। और माॅ वापस घर गयी जानकारी के अनूसार लगभग पांच वर्ष पहले पति की मौत के बाद अपनी बेटी की शादी के दौरान उसकी बातचीत उस व्यक्ति से शुरू हो गयी थी और अक्सर वह इसके घर आकर भी रहता था लेकिन शादी की बात सामने आते ही बेटा भड़क गया|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं