समाचारमिर्ज़ापुर के त्रिमोहानी चौराहे पर प्रेस वार्ता करते पीड़ित की, दर्दभरी दास्ताँ-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर के त्रिमोहानी चौराहे पर प्रेस वार्ता करते पीड़ित की, दर्दभरी दास्ताँ-MIRZAPUR

मिर्जापुर
बैंक की लापरवाही के चलते मकान मालिक हो रहे परेशान

कन्हैया लाल शर्मा पुत्र स्वर्गीय विनोदी लाल शर्मा निवासी मुकेरि बाजार मिर्जापुर ने चीफ विजिलेंस ऑफीसर पंजाब नेशनल बैंक को लिखे पत्र में पंजाब नेशनल बैंक मिर्जापुर शाखा के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पंजाब नेशनल बैंक में मिर्जापुर बैंक शाखा में बैंक ने हमारी प्रॉपर्टी पर एक करोड़ चालीस लाख रुपए का बिना मेरी मर्जी के ऋण ऐसे व्यक्ति को दे दिया जिससे उस प्रॉपर्टी से कोई वास्ता नहीं है । कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि जब उनको इस बात की जानकारी हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गए ।तत्काल उन्होंने इसकी लिखित सूचना चीफ विजिलेंस ऑफिसर पंजाब नेशनल बैंक प्रधान कार्यालय प्लॉट नंबर 4 सेक्टर 10 द्वारका न्यू दिल्ली को अवगत कराया ,तब मिर्जापुर स्थित बेलतर शाखा में हलचल तेज हो गई।तो वहीं आम जनमानस में इस घटना के बाद तरह-तरह की बातें उठने लगी कुछ ने तो बैंकों की कार्यवाही पर बड़ा प्रश्न उठाते हुए कहा कि आम जनमानस को छोटे लोन देने के लिए कई प्रकार के दस्तावेजों का परीक्षण किया जाता है तो ऐसे में एक करोड़ चालीस लाख रुपए का लोन स्वीकृति हो जाती है और दस्तावेज की भी समीक्षा नहीं होती ।ऐसे में कन्हैया लाल शर्मा ने पूरे बैंकिंग व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह उठाते हुए समूची प्रक्रिया को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पीड़ित कन्हैयालाल शर्मा के मुताबिक इस घोर बैंकिंग अनियमितता में उनका बहुत ही बड़ा क्षति हुआ है ।उन्होंने मांग किया है कि मकान नंबर 717 वार्ड नंबर 4 स्थित गुडहट्टी मिर्जापुर पर अवैधानिक ढंग से एक करोड़ 40 लाख रुपया लोन जो लिया गया है सर्वप्रथम उक्त लोन खाता संख्या को सीज करके षड्यंत्र कारीयो के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए अविलंब मकान के आधे हिस्से को भार मुक्त करके लिखित सूचना कन्हैयालाल को दिया जाना न्याय संगत होगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं