
आज दिनांक 11.09.2022 को थाना को0 शहर क्षेत्रांतर्गत फतहाँ में महेश विश्वकर्मा पुत्र झिल्लुर निवासी फतहाँ थाना को0शहर मीरजापुर उम्र करीब 34 वर्ष व सुरेश सोनकर निवासी पक्का पोखरा थाना को0शहर मीरजापुर एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे और शराब लाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, विवाद के दौरान हुए झगड़ें में दोनों को चोटें आयीं, जिन्हें इलाज हेतु जिला अस्पताल मीरजापुर भेजवाया गया । इलाज के दौरान महेश विश्वकर्मा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा सुरेश को बेहतर ईलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद हैं। सभी बिन्दुओं की छानबीन कर अग्रिम बैधानिक कार्यवाही की जा रही है।