मिर्जापुर। मड़िहान के बेला जंगल मे हुई दर्घटना । तीन ट्रके आपस मे भिड़ी है एक घंटे से लगा रहा भीषण जाम। मड़िहान पुलिस मौके पर पहुंची है। केरान से मलवा हटाया जा रहा है। कुछ लोगो के नीचे दबे होने की आशंका है। दो घायलो को अलग अलग एम्बुलेश द्वारा क्रमश: बिजय कुमार यादव 35 निवासी खुटहन जौनपुर को मरजापुर मंडलीय चिकित्सालय तथा उमेश कुमार 18वर्ष किमरौनी सोनभद्र को सीएच सी मड़िहान इलाज के लिए भेजा गया है।
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5