एसपी आवास पर तैनात सिपाही के सीने में दर्द उठने के बाद जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।
आरक्षी सुमित कुमार गौतम(PNO-190725716) पुत्र शिव प्रकाश गौतम निवासी ग्राम परशुपुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर, जिनकी वर्तमान नियुक्ति पुलिस लाइन मीरजापुर में
थी। आज दिनांकः15.04.2023 को सुबह समय करीब 10.00 बजे अचानक सीने में दर्द हुआ, जिन्हे तत्काल इलाज हेतु मंडलीय चिकित्सालय मीरजापुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आरक्षी उपरोक्त का दुःखद निधन हो गया। मृतक आरक्षी सुमित
कुमार गौतम वर्ष-2019 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे ।