समाचारमिर्जापुर और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर मिर्जापुर पुलिस ने की कांबिंग

मिर्जापुर और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर मिर्जापुर पुलिस ने की कांबिंग



*दिनांक 24.08.2022*
*पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा थाना हलिया के हनुमना बार्डर पर किया गया पैदल गस्त/भ्रमण व कांबिंग तथा ग्रामीणों से संवाद कर सुनी गयी समस्या/सुझाव––*
आज दिनांक 24.08.2022 को पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा थाना के रूप में प्रस्तावित थाना हलिया जनपद मीरजापुर के पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज के निरीक्षण के पश्चात थाना हलिया व पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज के हनुमना बार्डर के मुख्य मार्ग व लिंक मार्ग पहाड़ी क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त व भ्रमण कर आस-पास के लोगो से वार्तालाप कर सुरक्षा का जायजा लिया गया तथा आमजनमानस से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया । इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मध्य प्रदेश सीमा से लगने वाले थाना हलिया क्षेत्रांतर्गत देवहट पहाड़ी व नक्सल प्रभावित जंगल के इलाकों में सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ कांबिंग कर बार्डर के तरफ से आने वाले अपराधियों एवं अपराध के सम्बन्ध में जायजा लेते हुए अपराध एवं अपराधियों के पूर्णतः रोक-थाम हेतु पर्याप्त पुलिस प्रबन्धन करते हुए लगातार सर्तक दृष्टि रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी क्रम में थाना हलिया के पुलिस चौकी ड्रमण्डगंज जो थाने के रूप में प्रस्तावित है के ड्रमण्डगंज गांव में प्राथमिक पाठशाला ड्रमण्डगंज में गांव तथा आस-पास के संभ्रान्त लोगों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं व सुझाओं को सुना गया तथा समस्याओं को गुण-दोष के आधार पर त्वरित गति से निस्तारित करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया गया। आम जनमानस को उनकी सुरक्षा एवं शान्ति प्रिय वातावरण के लिए पुलिस की तरफ से पूर्णतः आश्वस्त किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लालगंज, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रभारी निरीक्षक लालगंज, थानाध्यक्ष हलिया, चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज सहित थानें व चौकी के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं