समाचारमिर्जापुर के संपूर्ण जनपद में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त

मिर्जापुर के संपूर्ण जनपद में विद्युत व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त


*मिर्जापुरः पथरहिया १३२ से ट्रिपिंग*
*लगभग पूरा मिर्जापुर शहर की आपूर्ति ठप* विद्युत कर्मियों के हड़ताल और भारी बारिश के मध्य नगर वासियों के लिए एक और बुरी खबर
विंध्याचल में भी विद्युत आपूर्ति ठप



विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल और ऊपर से बरसात बड़ी मुसीबत ला सकता है ।विद्युत कर्मचारियों की मांग और ऐसे वक्त में भारी बरसात दोनों ही विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बड़ी मुसीबत खड़ा कर सकता है ।
समय रहते विद्युत कर्मचारी हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे तो भारी नुकसान का अंदाजा लगाए जाने का आकलन लोगों ने शुरू कर दिया है। बिजली कब आएगी उद्योग कब चलेगा दुकाने कब खुलेगी बैटरी कब चार्ज होगा मोबाइल कब तक चार्ज रहेगा इन तमाम सवालों के बीच आम जनमानस जूझता और पूछता नजर आ रहा है। लोग कयास लगा रहे हैं कि बरसते पानी को संचित कर लिया जाए क्योंकि पानी मिलना भी मुश्किल हो सकता है।

जनपद में हो रहे जबरदस्त घोर बरसात के चलते जहां हड़ताली विद्युत कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा दिख रहा है तो वहीं जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की चिंताएं भी बढ़ी दिखाई दे रही हैं ।इन दोनों के बीच आम जनमानस बुरी तरीके से प्रभावित और पिसा हुआ महसूस कर रहा है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं