समाचारमिर्जापुर का रेलवे स्टेशन होगा और भी अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त -...

मिर्जापुर का रेलवे स्टेशन होगा और भी अत्याधुनिक संसाधनों से युक्त – अनुप्रिया पटेल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 41000 करोड़ की लागत से निर्मित मीरजापुर जनपद के दो रेलवे स्टेशन और तीन आरओबी/ आरयूबी सहित 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 आरओबी/ आरयूबी का किया उद्घाटन
मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के बाहर हुए भव्य एवं दिव्य कार्यक्रम में वक्ताओं ने प्रयागराज डीआरएम हिमांशु बडोनी के कार्यशैली की जमकर सराहना भी की ।
तमाम मौजूद लोगों ने डीआरएम को संवेदनशील प्रतिभाशाली और कुशल अधिकारी बताया ।आम जनमानस में इस बात की चर्चा थी कि डीआरएम के संज्ञान में आते ही मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के निर्माण में खराब ईंट प्रयोग किए जाने को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसकी लोग चर्चा करते देखे गए।

मीरजापुर, 26 फरवरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के 554 रेलवे स्टेशन एवं 1500 रेलवे ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास किया। इसी क्रम में मीरजापुर जनपद में , 124.11 करोड़ की लागत से निर्मित मीरजापुर रेलवे स्टेशन और चुनार स्टेशन के अलावा तीन रेलवे ओवर ब्रिज एवं रेलवे अंडर पास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने देशवासियों को संबोधित किया। इन परियोजनाओं के उद्घाटन अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज पूरे देश के लिए एक यादगार अवसर है और हमारे मिर्जापुर जनपद के लिए भी बहुत ही खास अवसर है। प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा 41000 करोड़ की लागत से निर्मित 554 और 1500 रेलवे आरओबी और अंडरपास का शिलान्यास किया है और इस सूची में हमारे अपने जनपद मिर्जापुर के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तीन रेलवे स्टेशन सम्मिलित हुए है, इनमें विंध्याचल, मिर्जापुर और चुनार सम्मिलित हुए हैं। पूरे देश के अंदर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1318 स्टेशन चिन्हित हुए हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश के 55 स्टेशन हैं और हमारे अपने जनपद के तीन प्रमुख स्टेशन हैं। पिछले वर्ष अगस्त महीने में प्रधानमंत्री ने पहले चरण में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 508 रेलवे स्टेशन का देश भर में शिलान्यास किया था, जिसमें हमारा विंध्याचल स्टेशन शामिल था, दो स्टेशन हमारे बाकी थे मिर्जापुर और चुनार। आज 554 स्टेशनों में जनपद के दो स्टेशन मिर्जापुर और चुनार एवं तीन रेलवे ओवर ब्रिज व अंडर पास का उद्घाटन किया गया।
उन्होंने कहा कि लगभग 34.25 करोड़ की लागत से और चुनार स्टेशन को 19.9 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का उच्चीकरण किया जायेगा और इसके साथ ही 70.77 करोड़ की लागत से निर्मित तीन रेलवे ओवरब्रिज एवं अंडरपास का लोकार्पण किया गया है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि इतने बड़े विकास की सौगात आज हमारे जनपद को मिल रही है। ये अंडरपास व ओवर ब्रिज ग्राम करहट तहसील चुनार, ग्राम देवही तहसील सदर एवं तीसरा ग्राम बिरोही तहसील सदर में निर्मित किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्ल्ड क्लास के स्तर पर विकसित हो रहे इन रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की दृष्टि से और रेल संचालन की दृष्टि से सभी कार्य किए जाएंगे, इसके साथ ही उच्च स्तरीय प्लेटफार्म भी बनाए जाएंगे, दिव्यांग जनों के आवागमन की सुगमता हेतु प्रबंध किए जाएंगे और रूएफ प्लाजा बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब हमारे जनपद में रेल कोच रेस्ट्रो भी बनने जा रहा है इसके साथ ही इंटरनेट वाई-फाई की सुविधा होगी, वेटिंग रूम बनेंगे तथा इसके साथ ही स्टेशनों पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग स्टैंड भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को कोई भी असुविधा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह सभी सुविधाएं स्टेशनों के बन जाने पर आप सभी को उपलब्ध होगी।
बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत मिर्जापुर -चुनार रेलवे स्टेशन में सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, स्टेशन की भव्य इमारत, यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास, फुट ओवर ब्रिज के साथ- साथ अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
इस अवसर पर गरिमामय उपस्थिति जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, ZRUCC सदस्य राजन पाठक, ZRUCC सदस्य अजय कुमार उपाध्याय, ZRUCC सदस्य डॉ शिवपूजन पटेल, DRM प्रयागराज हिमांशु बडोनी, भाजपा जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिला कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा लाल बहादुर सिंह, जिला महामंत्री भाजपा रवि शंकर पांडे, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, जिला अध्यक्ष आईटी मंच हेमंत कुमार बिंद, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, जोन अध्यक्ष रतन जायसवाल,नितिन विश्वकर्मा आदि अनेक भाजपा – अपना दल एस पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं