समाचारमिर्जापुर की पुलिस जरूरतमंदों को खिला रही है खाना

मिर्जापुर की पुलिस जरूरतमंदों को खिला रही है खाना

*अभाव ग्रस्त/असहाय /जरूरतमंदो को पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक मीरजापुर के तहत पुलिस द्वारा किया गया राशन व फूड पैकेट का वितरण*
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 02.04.2020 को जनपद विभिन्न थानाक्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल द्वारा कुल 2152 असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंद परिवार के करीब 8955 व्यक्तियों को खाने पीने की समाग्रियां कुल-7215 फूड पैकेट,624 किग्रा गेहू/आटा,1198 किग्रा चावल,88 किग्रा दाल,683 किग्रा आलू,24 किग्रा तेल,91 किग्रा नमक,410 पैकेट मसाला, बिस्किट,नमकीन आदि वितरित किया गया,तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है, इस प्रकार उक्त बैक के गठन से अबतक 17298 परिवार के 72065 लोगो को 31663 फूड पैकेट,8896 किग्रा गेहू/आटा,13354 किग्रा चावल,1205 किग्रा दाल,4356 किग्रा आलू,27 किग्रा चीनी, 287 किग्रा तेल,810 किग्रा नमक, अन्य फल व सब्जी 709 किग्रा वितरित किया जा चुका है, जिससे अधिक संख्या में अभाव गस्त जरूरतमंदो को आंच्छादित किया जा रहा है।जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं