आज दिनांकः23.02.2023 को समय करीब 10.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत अघवार चौराहे के पास मोटरसाइकिलों के बीच टक्कर होने की सूचना पर पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार 1.सुदामा पुत्र स्व0सुखनन्दन उम्र करीब-55 वर्ष निवासी बेलवन बड़ी बस्ती थाना पड़री जनपद मीरजापुर, 2.विजयलाल पुत्र शिवपूजन उम्र करीब-45 वर्ष, 3.धीरज पुत्र जमुना प्रसाद उम्र करीब-18 वर्ष, 4.छोटू पुत्र जटाशंकर, 5.सन्तोष पुत्र मेवालाल को इलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाय गया । जहां इलाज के दौरान सुदामा उपरोक्त की मृत्यु हो गयी तथा घायल अन्य का इलाज प्रचलित हैं । थाना पड़री पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी जा रही है ।
मिर्जापुर के अघवार चौराहे पर मोटरसाइकिल की टक्कर में एक की मौत 3 घायल
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5