समाचारमिर्जापुर के अथर्व अग्रवाल ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर...

मिर्जापुर के अथर्व अग्रवाल ने संपूर्ण उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पाकर जनपद का नाम किया रोशन

मिर्जापुर ,लालडिग्गी पुलिस चौकी, गोलघर स्थित यूसी मास सेंटर इन दोनों पूरे उत्तर प्रदेश में जाना माना केंद्र बन चुका है।
यहां से निकले छात्र प्रदेश और देश स्तर पर होने वाले प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान को एक नई पहचान दे दी है। यूसी मास उत्तर प्रदेश में ला मार्टेनियर गर्ल्स कॉलेज लखनऊ में 18वीं राज्य स्तरीय अबेकस और मानसिक लिखित एवं मौखिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पूरे प्रदेश से 2000 बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता में बच्चों को 8 मिनट की तय सीमा में 200 प्रश्नों का हल करना था बच्चों ने अपनी कुशलता का परिचय देते हुए जीत हासिल की तथा मिर्जापुर के मैथमेजिक सेंटर के बच्चे अर्चना खंडेलवाल द्वारा संचालित एवं शिक्षिकाओं द्वारा प्रशिक्षित बच्चों ने परचम लहराया पूरे प्रदेश से 200 से अधिक बच्चों ने मौखिक प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें जनपद के अथर्व अग्रवाल ने सबसे तेजी से और सटीक प्रश्नों का उत्तर देते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया और चैंपियंस ट्रॉफी से उन्हें सम्मानित किया गया तथा पुरस्कार के रूप में उन्हें 2100 की धनराशि भी दी गई …..आशुतोष सिंह को कैटगरी चैंपियन…..,ईशान अग्रवाल ,अथर्व सिंह,अर्पित भारती को फर्स्ट रनर अप ट्रॉफी प्राप्त हुई ……केंद्र के अन्य बच्चों ने भी भाग लिया जिसमें सार्थक गुप्ता,,गिरिशा गुप्ता,अथर्व अग्रवाल, मानसी जायसवाल, मोहम्मद ऐजाज, कात्यानी सिंह को सेकंड रनर अप ट्रॉफी प्राप्त हुई….
अदिति त्रिपाठी, कीर्ति दुबे, विराट पाराशर ,आदिना, सार्थक सोनी ,भाव्या गुप्ता,अरहान सगीर,वंशी मैनी अभ्युदय सिंह ,समृद्धि सेठ को थर्ड रनर ट्रॉफी प्राप्त हुई। यूसी मास केंद्र की संचालिका अर्चना खंडेलवाल ने बताया कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने के उपरांत बच्चों की बौद्धिक क्षमता में जबरदस्त विकास होता है। कई प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों को परिणाम लाने में आसानी हो जाती है। विशेष प्रकार के चलाए जा रहे कोर्स का लाभ जनपद के कई छात्र ले रहे हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं