समाचारमिर्जापुर के कई थाना क्षेत्र की पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

मिर्जापुर के कई थाना क्षेत्र की पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

*1. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर 15.03.2024 को वादी रीता देवी पत्नी सिपाही निवासिनी गोपालपुर मड़गुडा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दहेज की मांग को लेकर वादिनी की पुत्री की हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना विन्ध्यचल पर मु0अ0सं0-52/2024 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल को अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः18.03.2024 को उप निरीक्षक मोती सिंह चौकी प्रभारी धाम मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से नामजद अभियुक्त नागेन्द्र साहनी पुत्र शोभनाथ निवासी गजिया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2.थाना कछवां पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता एवं धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना कछवां, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 18.03.2024 को मुख्य आरक्षी सुरेन्द्र यादव थाना कछवां मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने तथा लोक सेवक के साथ अभद्रता, व धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर मु0अ0सं0-15/2024 धारा 332,353,504,506 भादवि 3(2)VA sc/st Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष कछवां को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां क्षेत्र से नामजद अभियुक्त विकास यादव उर्फ बऊ पुत्र धनेश्वर निवासी ग्राम तिलंगा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा कुल 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 एवं त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 18.03.2024 को उप-निरीक्षक रामकृपाल यादव व उप निरीक्षक बद्री प्रसाद मय पुलिस टीम थाना चिल्ह क्षेत्र से भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चिल्ह क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्तगण 1. विनोद यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी चेकसारी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर व 2. सुभाष गौड़ पुत्र लवधर गौड़ निवासी चेकसारी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को 10-10 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-51/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0 52/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*4. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक त्रियुगी नारायण मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी नाचक पुत्र राम नाथ निवासी दुबरा पहाड़ थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5. थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक अनिल कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शोकुल पुत्र भरत लाल निवासी रानी की चौकिया थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6. थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारंटी शितला प्रसाद पाण्डेय पुत्र स्व0 उदित नारायण पाण्डेय निवासी हाजीपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*7. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक विनोद कुमार मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1. कोलई पुत्र भुलई 2. बृजलाल पुत्र मुन्नीलाल निवासीगण गाहिय थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*8. थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक अजय मिश्रा मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी मंगल पुत्र बल्ले निवासी पिपरा थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*9. थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक कमल टावरी मय पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटी 1. विजय शंकर पुत्र तेज बहादुर व 2. दीपक पुत्र विजय शंकर निवासीगण यादवपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*10. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः18.03.2024 को उप-निरीक्षक मनसुख लाल मय पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारंटी 1. रामकिशुन पुत्र नचकऊ व 2. लल्लू पुत्र फुलारे निवासीगण पटेहरा थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*11. जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 34 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-05
थाना को0शहर-02
थाना को0देहात-03
थाना चिल्ह-05
थाना कछवां-06
थाना चुनार-10
थाना अहरौरा-02
थाना जिगना-01

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं