*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.07.2022 को उ0नि0 अजय विक्रम यादव मय टीम द्वारा वारण्टी भगन्तू पुत्र स्व0 शंकर बिन्द निवासी प्रधान डड़िया थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 24.07.2022 को थानाध्यक्ष पड़री माधव सिंह मय टीम द्वारा वारण्टी नन्दू पुत्र धनिराम निवासी कठिनई थाना पड़री जनपद मीरजापुर को तथा उ0नि0 आशुतोष सिंह व उ0नि0 बलराम यादव मय टीम द्वारा वारण्टी कैलाश गौतम पुत्र मिठाई लाल गौतम निवासी कन्हैयालाल का पूरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3- थाना लालगंज पुलिस द्वारा फर्जी तरीके से सरकारी पैसो का गबन/दुर्विनियोजन करने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः10.06.2022 को सहायक अधीक्षक डाकघर, पश्चिम उपमण्डल मीरजापुर-वी0डी0लवनियां द्वारा 02 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध फर्जी तरीके से सरकारी पैसो का गबन/दुर्विनियोजन करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-139/2022 धारा 419,420,406,409 भादवि बनाम पप्पू त्रिपाठी आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार सिंह’ द्वारा उपरोक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक लालगंज को थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोंग में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर विवेचनात्मक कार्वयाही के क्रम में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए थे । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 24.07.2022 को उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव चौकी प्रभारी तिलांव मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर कोटा घाट स्थित हनुमान मंदिर के पास से वांछित अभियुक्त पप्पू त्रिपाठी पुत्र जय गोविन्द त्रिपाठी निवासी बिजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4-थाना मड़िहान पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास-ससुर गिरफ्तार—*
थाना मड़िहान, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः24.03.2022 को वादी मनोज पुत्र छोटक निवासी ददरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की पुत्री को प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना मड़िहान पर मु0अ0सं0-58/2022 धारा 498ए,304बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट बनाम संदीप आदि 05 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । जिसमें विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में पूर्व में ही आरोपी पति संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार सिंह’ द्वारा उक्त दहेज हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही एवं मुकदमे में प्रभावी पैरवी करते हुए दोषियों सजा दिलाने के निर्देश दिए गए है । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 24.07.2022 को उ0नि0 अवधेश कुमार सिंह चौकी प्रभारी राजगढ मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त बबलू(ससुर) पुत्र वंशी निवासी दूबेपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को ग्राम दूबेपुर से तथा अभियुक्ता मन्ना उर्फ शकुन्तला देवी(सास) पत्नी बबलू निवासिनी दूबेपुर थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को बस स्टैण्ड मडिहान के पास से गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*5-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-01
थाना चील्ह-01
थाना कछवां-02
थाना हलिया-05
थाना चुनार-01
थाना अदलहाट-01
थाना मड़िहान-01