समाचारमिर्जापुर के कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन पत्र

मिर्जापुर के कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन पत्र


जिला शहर एवम कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कलेक्ट्रेड पर प्रदर्शन कर राजपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला प्रवक्ता मिनहाज उर्फ छोटे खान ने कहा कि किसान के हित को देखते हुए हम नए किसान अध्यादेश का विरोध करते है तथा हर प्रदेश में किसानों के द्वारा अपने हक की आवाज बुलंद करने पर डंडे से पीट-पीट कर उन्हें आंदोलन की दवा दी जा रही है। हम उसकी भी घोर निंदा करते है। इस तरह की घटना से जाहिर होता है कि किसानों के विरोध में जाकर नया अध्यादेश लाई है। जिसके तहत बड़े बड़े पूजीपतियों जैसे अम्बानी अडानी इत्यादि को कृषि क्षेत्र में लाकर हमारे ज़मीनों का उन्हें मालिक बना देना चाहती है। भविष्य में किसानों को उनकी मजदूरी करनी पड़ेगी। इससे हमारा भविष्य पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगा। उन्होंने मांग किया है कि बढ़ती हुई महंगाई पर रोक लगाई जाय क्योकि महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है। उन्होंने बेरोजगारी मुद्दे पर रोजगार की भी मांग की, साथ ही बढ़ते हुए पेट्रोल व डीजल के दामों पर रोक लगाने की मांग भी की। इसके अलावा उन्होंने बढ़ते हुए अपराध पर रोक लगाने के लिए राजपाल से सम्बंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं