समाचारमिर्जापुर के चुनार में किसान पंचायत में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश...

मिर्जापुर के चुनार में किसान पंचायत में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

नरायनपुर(मिर्जापुर)
चुनार के सुन्दरपुर गांव के पास किसान पंचायत में पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार उर्फ लल्लू का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मंच के बजाय किसानों के बीच जमीन पर ही बैठकर किसानों की समस्याओं को सुना।
लगातार कई दिनों से चुनार के सुंदरपुर गांव के पास सड़क के किनारे चल रहा है किसानों का धरना।वहीं किसानों के बीच पहुँचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उर्फ लल्लू ने कहा कि मुआवजा कम दिया जा रहा है।किसानों की मांग जायज है।कांग्रेस किसानों के साथ है।किसानों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।सड़क से लेकर संसद तक कांग्रेस किसानों की लड़ाई लड़ेगी।वहीं किसान नेताओं ने कहा कि चाहे हमें जो भी करना होगा हम मुआवजा लेकर रहेंगे। सर्किल रेट के हिसाब से चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए।लेकिन सरकार हमें 2 लाख रुपए विश्वा के हिसाब से ही मुआवजा दे रही है।आपको बताते चलें कि रामनगर के टेंगरा मोड़ से लेकर हनुमना बार्डर तक भूमि अधिग्रहण में जाने वाले जमीन के मुआवजे की मांग को लेकर कई दिनों से किसान धरने पर बैठे हैं।इस दौरान सुनील कुमार सिंह,मुन्ना चौबे, अमन सिंह पटेल,रमेश सिंह पटेल, रमेश सिंह स्वामी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्जापुर शिवकुमार सिंह पटेल, आल इंडिया प्रियंका गांधी एवं राहुल गांधी के फोरम के जिलाध्यक्ष मिर्जापुर दिनेश कुमार पटेल ,आदी किसान व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे
नरायनपुर – (मिर्जापुर) किसान पंचायत में अपेक्षा के अनुरूप जितनी उम्मीद की जा रही थी नहीं जुटा पांए भीड़ , पिछले महापंचायत से कमजोर रहा आज का महापंचायत कांग्रेस व किसान नेता मिल कर जुटा नहीं पाएं भीड़ , देखना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता कितना धार दे पाते, वैसे देखने में यही आता है नेता भाषण देकर चले जाते हैं,

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं