समाचारमिर्जापुर के छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे पठन-पाठन का कार्य

मिर्जापुर के छात्र अब घर बैठे कर सकेंगे पठन-पाठन का कार्य

मिर्जापुर वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
कोविड -19 महामारी के कारण वर्तमान सत्र में विद्यालयीय शिक्षा काफी प्रभावित हुई है तथा छात्रो पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा है । शासन द्वारा छात्रों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश में वर्चुअल स्कूल एवं ई – ज्ञान गंगा के माध्यम से पठन – पाठन का कार्य किया जा रहा है । अधिक से अधिक छात्रों को लाभान्वित करने के लिए यह आवश्यक है कि ई – ज्ञान गंगा की समय सारिणी से उन्हें अवगत कराया जाय । माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा ई – ज्ञान गंगा के माध्यम से छात्रों को घर बैठे वर्चुअल क्लासों द्वारा कई विधायें तैयार की गयी हैं जिनमें माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा यूटूब चैनल का प्रयोग जिससे छात्र घर बैठे अध्ययन कर सकते हैं । कक्षा 9 एवं 11 के छात्रों हेतु विडियोज के माध्यम से स्वंय प्रभा चैनल जो डी 0 डी 0 फी डिस पर 119 , डीस टी 0 वी 0 941 , तथा जीवो एप पर स्वयं प्रभा 22 के नाम उपलब्ध है , पर विडियोज का प्रसारण किया जाता है । विडियोंज प्रसारण का समय प्रातः 11:00 बजे से 01:00 बजे तथा पुनः प्रसारण शाम 04:30 से 06:30 तक प्रत्येक सप्ताह में सोमवार से शुकवार तक किया जाता है । इसी तरह कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए भी दूरदर्शन उ 0 प्र 0 पर विगत सप्ताह से प्रसारण प्रारम्भ किया गया है । जिसका समय अपरान्ह 01:00 बजे से अपरान्त 02:00 बजे तक , अपरान्ह 02:30 से 03:00 बजे तक , अपरान्ह 03:30 से 05:00 बजे तक , तथा सायंः 5 : 30 बजे से 6:30 बजे तक प्रत्येक सोमवार से शुकवार तक किया जाता है । सप्ताह के प्रारम्भ में विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी समय सारिणी अधोहस्ताक्षरी के स्तर से सभी प्रधानाचार्यो को व्हाटसप ग्रुप में उपलब्ध करायी जाती है अतः यह आवश्यक है कि सभी प्रधानाचार्य अपने अध्यापको के माध्यम से प्रत्येक सप्ताह की समय सारिणी सभी छात्रों एवं उनके अभिभावको को आवश्यक रूप व्हाटस तथा फोन काल के माध्यम से अवगत करायेंगे , जिससे अधिक से अधिक छात्र घर बैठें शिक्षा ग्रहण कर सकें , साथ ही सभी प्रधानाचार्य प्रतिदिन वर्चुअल कक्षाओं का सतत् पर्यवेक्षण भी सुनिश्चित करेगें । Upmsp.secum ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं