समाचारमिर्जापुर के ढाबों,रेस्टोरेंट,भोजनालयों का होगा निरीक्षण,मानक पर खरे उतरने वाले होंगे पुरस्कृत

मिर्जापुर के ढाबों,रेस्टोरेंट,भोजनालयों का होगा निरीक्षण,मानक पर खरे उतरने वाले होंगे पुरस्कृत



*स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चलेगा स्वच्छ ढाबा अभियान*

• *

मीरजापुर।शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी 750 निकायों में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत पांच जनवरी से बारह जनवरी तक स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया जायेगा।जिसके अंतर्गत ढाबों,रेस्टोरेंट एवं अन्य भोजनालयों का निरीक्षण किया जायेगा।बता दे प्रदेश के मुख्य मार्गो पर अधिक संख्या में ढाबा/रेस्टोरेंट संचालित है।इन प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन भारी मात्रा में अपशिष्ट निकलता है।इन्ही अपशिष्ट के वैज्ञानिक विधि के रूप से निस्तारण करवाने के उद्देश्य से स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत ढाबों/रेस्टोरेंट को अपने निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण खुद ही करना होगा।ढाबों/रेस्टोरेंट पर नीला एवं हरा डस्टबिन का डिब्बा भी होना चाहिए।इसके साथ ही इन प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी से प्रतिबंधित होगा।अभियान के दौरान उनके शौचालय के रख रखाव और सफाई का भी निरीक्षण किया जाना हैं।इन मानकों पर जो भी ढाबा और रेस्टोरेंट खरे पायें जायेंगे,उनकी रैंकिंग कर जिला प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा।ईओ अंगद गुप्ता ने कहा कि सभी ढाबे और रेस्टोरेंट अपनी तैयारिया पूरी कर लें।शासन की मंशा के अनुसार ढाबों पर सफाई रखे और कूड़े का निस्तारण भी वैज्ञानिक विधि से करे।पांच जनवरी से बारह जनवरी के बीच कभी भी टीम द्वारा औचक निरीक्षण किया जा सकता है।इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले ढाबों पर कार्यवाही भी की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं