मिर्जापुर के नटवा तिराहे पर बना रेलवे पुल के नीचे लगा भीषण जाम

202

कल शाम से ही देर रात तक बारिश होने की वजह से रेलवे पुल के नीचे पानी लग जाने से दोनों तरफ आवागमन बाधित हो गया है। शास्त्री पुल के ऊपर व नटवा तिराहे के दोनों तरफ लंबी दूरी तक गाड़ियों का कतार देखा गया।। जब भी बारिश होती है तो इस क्षेत्र में पानी जमा हो जाता है जिसकी वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है।