मिर्जापुर के फतहा इलाके में 26 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत

83


आज दिनांकः 12.06.2022 को समय करीब 16.00 बजे थाना को0शहर की पुलिस चौकी फतहां अन्तर्गत घुरहुपट्टी निवासी अनिल कुमार उर्फ रिंकू पुत्र बसन्तलाल उम्र करीब-26 वर्ष की अपने घर पर घरेलू करंट(विद्युत) की चपेट में आने से मृत्यु हो गई । सूचना पर चौकी प्रभारी फतहां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक को0शहर मय पुलिस बल मौजूद है ।