समाचारमिर्जापुर के बसनही बाजार में गोदरेज कंपनी द्वारा संक्रमण मुक्त करने हेतु...

मिर्जापुर के बसनही बाजार में गोदरेज कंपनी द्वारा संक्रमण मुक्त करने हेतु उपकरण किया लॉन्च


वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
मिर्जापुर में अब लोगों को संक्रमण मुक्ति के लिए अत्याधुनिक उपकरण की उपलब्धता हो चुकी है। दर्शल गोदरेज कंपनी द्वारा लोगों की मांग और समय के तकाजा को देखते हुए ऐसे प्रोडक्ट लॉन्च किया है जिसके चलते लोग अपनी तमाम दैनिक उपयोग की वस्तुओं को संक्रमण मुक्त आसानी से कर सकते हैं ।चाहे वह सामग्री खाने की हो पीने की हो पहनने की हो या लेनदेन करने की हो ।आज जनपद मिर्जापुर में गोदरेज कंपनी के द्वारा न्यू बरनवाल इलेक्ट्रॉनिक्स बसनहीं बाजार स्थित शोरूम में प्रोडक्ट लॉन्च किया गया।लॉन्चिंग के दौरान गोदरेज कंपनी के एरिया ब्रांच मैनेजर मोहन सोनी ,सर्विस एरिया मैनेजर रमेश कुमार कुशवाहा ,व आसपास के इलाकों के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी देखी गई। लॉन्चिंग के दौरान आए हुए अतिथियों व ग्राहकों का शोरूम के प्रोपराइटर रामजी बरनवाल के द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कंपनी की तरफ से आए विशेषज्ञों ने प्रोडक्ट के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत कम विद्युत खपत से चलने वाला उपकरण आज के वक्त सर्वाधिक सुविधाजनक और उपयोगी साबित होने जा रहा है। शोरूम के प्रोपराइटर रामजी बरनवाल ने बताया कि अब लोगों को घर के अंदर आने के बाद बाहर से साथ लाई हुई वस्तुओं को आसानी से सेनीटाइज किया जा सकता है। गोदरेज के द्वारा लांच किए गए उपकरण के इस्तेमाल के बाद बार-बार लिक्विड सैनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा अभी तक लोगों को चाबी मोबाइल घड़ी पेन पेंसिल चार्जर रुमाल आदि तमाम प्रकार के सामग्रियों को घर में आने के बाद सैनिटाइज करना पड़ता था अब इन सारी सामग्रियों को सैनिटाइज करने के लिए गोदरेज के द्वारा उपकरण लॉन्च किए जाने के बाद लोग इन समस्त वस्तुओं को गोदरेज की इस उपकरण में रख कर सामग्रियों को भी विसंक्रमित आसानी से कर सकते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं