समाचारमिर्जापुर के मुंहकुचवा इलाके में 10 चक्का ट्रक अवैध रूप से काटे...

मिर्जापुर के मुंहकुचवा इलाके में 10 चक्का ट्रक अवैध रूप से काटे जाने की सूचना


मिर्जापुर 10 चक्का ट्रक संख्या एमपी 17 सी 3247 पर आरटीओ विभाग का भारी रकम बकाया होने के बावजूद भी ट्रक को अवैध रूप से काट कर गायब किए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है ।
सूचना दाता ने बताया कि यदि सही वक्त पर जिला प्रशासन एक्शन ले ले तो सरकार का ₹900000 की रिकवरी हो सकती है, वरना सरकार को बकाया टैक्स मिलना मुश्किल हो जाएगा।

इस मामले में गाड़ी काट रहे दुकानदार के संचालक ने बताया कि उन्होंने गाड़ी काटने से रोक दिया है क्योंकि उनको भी पता चला कि गाड़ी पर सरकारी रकम का बकाया है बिना टैक्स जमा किए या बिना बकाए टैक्स का निस्तारण किए गाड़ी काटना जुर्म माना जाता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं