समाचारमिर्जापुर के लाल का जेटीओ पद पर हुआ चयन

मिर्जापुर के लाल का जेटीओ पद पर हुआ चयन




मिर्जापुर भारत सरकार के कर्मचारी चयन आयोग ने अनुवादक चयन परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में जिले के सिटी ब्लॉक के टांड गांव के रहने वाले किसान लल्ला राम पटेल के पुत्र संतलाल का चयन रक्षा मंत्रालय के रक्षा लेखा महानियंत्रक विभाग में कनिष्ठ अनुवादक अधिकारी जेटीओ के पद पर होने की खबर से परिवार जनों के अलावा इष्ट मित्र जन हर्षित महसूस कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार जनों व रिश्तेदारों में भी खुशी का माहौल देखा गया ।परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर संदेश प्रचारित किया ।बताते चलें कि वर्तमान में संतलाल सिंह पटेल बीबीएमके यू विश्वविद्यालय धनबाद झारखंड से संबद्ध स्ववित्तपोषित कॉलेज कुमार B.Ed कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत है। अध्यापन के साथ-साथ वह स्वतंत्र लेखन एवं संत लाल सिंह के नाम से काव्य सृजन भी करते हैं ।उन्होंने देश व प्रदेश के कई मंचों पर मिर्जापुर का नाम रोशन भी किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कई पंक्तियां भी सुनाई है, और दीपावली पर मिलावटी मिठाई ना खरीदने की भी सलाह दी है संतलाल ने पटाखा भी ना फोड़ने का लोगों से आवाहन किया है उन्होंने कहा कि इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ता है जो आने वाले समय में बहुत ही घातक साबित हो सकता है ।मिलावटी सामग्री खास तौर पर खाद्य पदार्थ में मिलावट खरीदारी न करने की सलाह दी है और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है जो लोग खाद्य पदार्थों में नुकसानदायक सामग्रियों का मिश्रण करके मुनाफा के आशय से लोगों को जहर बेचते हैं ।परीक्षा परिणाम आने के बाद संतलाल पटेल को फोन के माध्यम से और उनके घरों में पहुंचकर लोग बधाई देते देखे गए बधाई देने वालों में मुख्य रूप से दिनेश कुमार पटेल महेश कुमार पटेल संतोष सूरज विकास रमेश आदि बिल देखे गए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं