समाचारमिर्जापुर के वाईब्रेंट क्लासेस के छात्रों ने पांचवे वर्ष भी लहराया परचम...

मिर्जापुर के वाईब्रेंट क्लासेस के छात्रों ने पांचवे वर्ष भी लहराया परचम -अजय सिंह

जनपद मिर्जापुर में भी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उम्दा प्रबंधन के चलते छात्र-छात्राओं का भी बेहतर परिणाम विगत कई वर्षों से देखने को मिल रहा है । वाइब्रेंट क्लास में आयोजित प्रेस वार्ता में अजय सिंह ने बताया कि वाइब्रेंट क्लासेस के छात्रों के द्वारा अद्भुत प्रदर्शन किए जाने के बाद अब छात्रों के परिजनों ने अपने बच्चों को अपने जनपद मिर्जापुर में ही पढ़ाना ज्यादा उपयुक्त मानने लगे हैं। दसवीं कक्षा के आईसीएसई बोर्ड 2024 के परिणाम में वाइब्रेट क्लासेस के छात्र जिसमें श्रेयांश चौहान शिवेंद्र दुबे अनुष्का यादव आकृति त्रिवेदी मृणाल और क्षितिज सिंह ने बढ़िया नंबर पाकर जनपद का नाम बढ़ाया है ।इसी तरीके से कक्षा 10 के सीबीएसई बोर्ड के 2024 के परिणाम आने के बाद कुशाल अभिनव दुबे सक्षम तिवारी विख्यात पांडे मीनाक्षी शुक्ला व श्रेयांश ने बेहतर परीक्षा परिणाम लाकर एक बार पुनः कोचिंग के द्वारा दी जा रही शिक्षा व्यवस्था पर मोहर लगा दी है ।इसी तरीके से कक्षा 12वीं के सीबीएसई बोर्ड 2024 के परिणाम में याशिता गुप्ता समृद्धि जायसवाल दिव्या गुप्ता कृष्ण अग्रवाल एवं देवेंद्र यादव ने अद्भुत प्रदर्शन किया बेहतर प्रदर्शन परीक्षा परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को वाइब्रेंट क्लास के प्रबंधन के तरफ से विशेष स्वागत समारोह आयोजित किया गया था जिसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिष्ठान


खिलाकर माल्यार्पण किया गया और उनका उत्साह भी वर्धन किया गया।अन्य छात्रों के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गई बाकी छात्रों को भी सफल होने का टिप्स सफल छात्रों के माध्यम से दिया गया अन्य छात्राएं भी सफल छात्रों से काफी प्रेरणा लेती दिखाई दी। वाइब्रेंट क्लासेस कोचिंग के संचालक अजय सिंह ने कहा कि जनपद मिर्जापुर में ही अच्छी उच्च तकनीक का प्रयोग करके बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना उनका लक्ष्य है ।जनपद मिर्जापुर के छात्रों को अन्य प्रतिस्पर्धा में सफलता दिलाने के उद्देश्य से वह बेहतर पठन-पाठन और छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति का मंत्र सदैव देते रहते हैं।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं