समाचारमिर्जापुर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप नंबर और चैनल बनाया गया...

मिर्जापुर के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए व्हाट्सएप नंबर और चैनल बनाया गया है उपभोक्ता अपनी समस्या कराए तत्काल दर्ज

जनपद के विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु व्हाट्सएप नम्बर व व्हाट्सऐप चैनल का किया गया प्राविधान

उपभोक्ता विद्युत आपूर्ति की समस्या सम्बंधित सूचना व्हाट्सएप पर प्रेषितकर पा सकते है निदान – ई0 राजेश कुमार

मिर्जापुर। जिले के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि उपभोक्ताओं के सुविधा को देखते हुए विद्युत विभाग की तरफ से व्हाट्सएप नंबर 8840331343 विद्युत सप्लाई संबंधित समस्याओं के लिए बनाया गया है। उपभोक्ता इस नंबर पर व्हाट्सएप कर विद्युत समस्या जैसी सूचना प्रेषितकर अवगत करा सकते है जिससे सप्लाई से संबंधित समस्याओं का त्वरित निदान हो सके। उपरोक्त बातें एक बयान में विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय के अधिशासी अभियंता ई0 राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए यह व्हाट्सएप व चैनल बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस व्हाट्सएप नंबर पर विद्युत सप्लाई से संबंधित समस्याओं के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की सूचना प्रेषित न करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई उपभोक्ता सम्बंधित विद्युत समस्या के बाबत बात करके अपनी विद्युत सप्लाई से संबंधित समस्या बताना बताना चाहता है तो इस नंबर 054422 52235 पर काल करके (सूचना) सन्देश दे सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके साथ ही यह भी अवगत कराना है कि विद्युत सप्लाई से संबंधित समस्या के निदान हेतु व्हाट्सएप चैनल “विद्युत विभाग मिर्जापुर” के नाम से संचालित किया गया है। इस पर भी उपभोक्ता चैनल को फॉलो (अनुसरण) करके उपभोक्ता विद्युत सप्लाई से संबंधित सूचना को दे सकते है।चैनल पर दी गई जानकारी से विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता ई0 श्री कुमार नें बताया कि व्हाट्सएप चैनल को फॉलो (अनुशरण) करने से विद्युत विभाग द्वारा इस चैनल पर विद्युत सप्लाई से संबंधित जो भी सूचना प्रसारित की जाएगी, वह आपको चैनल पर तत्काल उपलब्ध हो जाएगी। जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं को होने से उन्हें जानकारी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं