समाचारमिर्जापुर के श्रीपट्टी के पास आकाश और शहजादे की मोटरसाइकिल की हुई...

मिर्जापुर के श्रीपट्टी के पास आकाश और शहजादे की मोटरसाइकिल की हुई टक्कर दोनों की मौत

आज दिनांकः02.05.2024 को थाना चील्ह क्षेत्रांतर्गत ग्राम श्रीपट्टी के पास आकाश यादव पुत्र गुड्डू यादव निवासी तिलठी थाना चील्ह जनपद मीरजापुर उम्र करीब 19 वर्ष अपने मोटरसाइकिल से जा रहे थे तथा सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार शहजाद अली पुत्र जलालुद्दीन निवासी देवनाथपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 32 वर्ष आपस में टकरा गये जिससे दोनों घायल हो गये । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना प्रभारी चील्ह द्वारा तत्समय मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पातल भेजवाया गया जहां डॉक्टरों नें आकाश व शहजाद उपरोक्त दोनों को मृत घोषित कर दिया गया । थाना चील्ह के सूचना पर दोनों मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गये है । थाना चील्ह पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जें में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं