हाईस्कूल व इण्टरमीडियट परीक्षा को नकल विहीन व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 08 जोनल, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की गयी तैनाती, प्रत्येक परीक्षा केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी करेंगे निगरानी
नकल विहीन, शान्तिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिला प्र्रशासन कटिबद्ध -जिला मजिस्ट्रेट
जनपद में परीक्षा के दृष्टिगत धारा-144 लागू, उल्लघंन करने वालो पर होगी कार्यवाही
परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र के एक किलोमीटर की परिधि में बन्द रहेंगे फोटोेकापियर व फोटो स्कैनर की दुकानें
सी0सी0टी0वी0 कैमरे के द्वारा भी की जायेगी निगरानी -अपर जिला मजिस्ट्रेट
संवदेनशील/अतिसंवेदनशील सहित सभी परीक्षा केन्द्रो पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती
मीराजापुर 15 फरवरी 2023- दिनांक 16 फरवरी 2023 से 04 मार्च 2023 तक सम्पन्न होने वाली हाइस्कूल व इण्टरमीडियट परीक्षा 2023 को नकलविहीन, शान्तिपूर्ण व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के परीक्षा केन्द्रो को 08 जोन व 15 सेक्टर में में विभाजित करते हुये जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। इसके अतिरिक्त संवदेनशील एवं अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रो पर सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी हैं। जनपद में सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये कुल 118 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी मजिस्ट्रेट अपने निर्धारित क्षेत्रान्तर्गत आने वाले परीक्षा केन्द्रों के दोनो पालियों में निगरानी करेंगे। जिला मजिस्ट्रेट दिव्या मित्तल द्वारा जारी अपने आदेश में कहा है कि जनपद में नकल विहीन व शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये जिला प्रशासन कटिबद्ध है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। सम्पूर्ण परीक्षा केन्द्र के निगरानी के लिये अपर जिला मजिस्ट्रेट वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया।
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा विनय कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट को जोन संख्या एक में जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे इनके साथ श्री विवेक साहू सहायक जिला रोजगार सहायता अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं दिनेश कुमार अवर अभियन्ता नहर प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में परीक्षा की निगरानी करेंगे। जोन संख्या-2 नीरज पटेल उप मजिस्ट्रेट चुनार जोनल मजिस्ट्रेट रहेंगे, इनके साथ शिव पूजन राम खण्ड विकास अधिकारी सीखड़, शिव नरायन खण्ड विकास अधिकारी नरायनपुर, शैलेंन्द्र सिंह खण्ड विकास अधिकारी जमालपुर को सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा हरिवंश प्रसाद अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, मोहम्मद असलम खां अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, सुभाष चन्द्र अवर अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, भगवान प्रसाद अवर अभियन्ता सिचांई खण्ड चुनार, विजय कुमार पाण्डेय अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग, हरि शंकर सिंह अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग एवं अवधेश कुमार यादव अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 लोक निर्माण विभाग को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।
जोन संख्या-3 में चन्द्रभानु सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर जोनल मजिस्ट्रेट एवं अमित कुमार सिंह खेल अधिकारी, हरिओम गुप्ता खण्ड विकास अधिकारी छानबे, रामदरस खण्ड विकास अधिकारी सिटी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सिद्धार्थ कुमार यादव अवर अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, विनय कुमार सिंह अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-2, शशि कुमार बिन्द अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड-5 बाण सागर, अरविन्द कुमार विश्वकर्मा अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड निर्माण खण्ड-2 को स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-4 में अश्वनी कुमार सिंह उप मजिस्ट्रेट मड़िहान जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ रमाकान्त खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़, शरद कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी पटेहराकलाॅ सेक्टर मजिस्टेªेट व प्रदीप कुमार शुक्ला अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड, सुरेन्द्र पाल सिंह अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-5 में नवनीत सेहारा उप मजिस्ट्रेट लालगंज जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ कुलदीप कुमार सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अमरेश चन्द्र मिश्र अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, हरेदव गुप्ता सहायक चकबन्दी अधिकारी बन्दोबस्त, नीरज कुमार पटेल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे। जोन संख्या-6 भरत लाल सरोज डिप्टी कलेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट व इनके साथ राजेश कुमार यादव संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी मझवा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं मो0 सरकार असलम अधिशासी अभियन्ता बाण सागर खण्ड-10, अच्छे लाल अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग प्रखण्ड स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में कार्य करेंगे।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन एवं गोपनीयता को बरकरार रखने के लिये परीक्षा केन्द्रों से न्यूनतम एक किलोमीटर की परिधि में फोटोेकापियर, फोटो स्कैनर परीक्षा अवधि में पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्रो के आस पास ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग भी पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। परीक्षा केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्र तैनात सुरक्षा कर्मी के अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति का शस्त्रादि लेकर परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नही दी जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत जनपद में धारा-144 लागू किया गया है इसका उल्लघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा की शुचिता को बनाये रखने के लिये सभी परीक्षा कक्षों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी की जायेगी। सभी केन्द्र व्यवस्थापक यह सुनिश्चित करायेंगे कि परीक्षा के दौरान सभी सी0सी0टी0वी0 कैमरा क्रियाशील रहें। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का प्रवेश वर्जित रहेगा। केन्द्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षको तथा अन्य कर्मचारी अपना परिचय पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर आयेंगे। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों, परीक्षा निरीक्षकों एवं परीक्षा कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों द्वारा मोबाइल फोन पर किसी प्रकार इलेक्ट्रानिक संयत्र परीक्षा कक्ष के अन्दर लेकर नही जाया जायेगा, परीक्षा केन्द्र के गेट पर एक सुरक्षित बाक्स में मोबाइल आदि रखवाने के लिये केन्द्र व्यवस्थापक को व्यवस्था करनी होगी। उन्होने यह भी कहा कि परीक्षा के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के उपरानतही प्रवेश कराया जायेगा, बालिका परीक्षार्थियों के लिये केवल महिला अध्यापकों/पुलिस कर्मी के द्वारा केबिन बनाकर तलाशी ली जाय। परीक्षार्थियो सिटिंग प्लान के अनुसार बैठाया जाय। अपर जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित करते हुये कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा 2023 के सफल संचालन हेतु जारी दिशा निर्देशों का पुनः अध्ययन कर लें तथा उसका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि किसी भी परीक्षा केन्द्र से सामूहिक नकल की सूचना प्राप्त होने पर अथवा संदेह होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एफ0आई0दर्ज कराते हुये सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही की जायेगी। परीक्षा केन्द्रांे पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु सशस्त्र सुरक्षा गार्ड/पुलिस बल की पर्याप्त मात्रा में तैनाती रहेगी।