समाचारमिर्जापुर जिला अधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के रहने और इलाज की...

मिर्जापुर जिला अधिकारी ने कोरोना संक्रमित मरीजों के रहने और इलाज की ली सघन जानकारी

मीरजापुर कोविड’19 एल – टू अस्पताल में जिलाधिकारी ने बैठक कर ली जानकारी मीरजापुर , 03 सितम्बर , 2020- कोविड -19 के दौरान कोरोना संक्रमण बीमारी के रोकथाम व बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के द्वारा आज कोविड -19 एल -2 अस्पताल में अधिकारियों के संग बैठक की की जा रही गतिविधियों के बारे में जानकारी ली । बैठक में अपर जिलाधिकारी यू 0 पी 0 सिंह , एस 0 आई 0 सी 0 डा 0 ओलोक कुमार , अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा 0 नीलेश श्रीवास्तव , डिप्टी कलेक्टर / नोडल अधिकारी कंदाल रूम अमित कुमार शुक्ला व अन्य सम्बंधित चिकित्सक उपस्थित रहे । जिलाधिकारी ने कहा कि सेन्टर में सीपित एल -2 अस्पताल के सामने नवीन भवन में एल -2 अस्पताल के उच्चीकरण करने के के दृष्टिगत आक्सीजन पाइप लाइन तत्काल सभी वार्डो में लगवाया जाए । तथा श्झौचालय आदि को सफाई के साथ पानी आपूर्ति हेतु टोटियों को सही करा ली जाए । इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सेम्पल तथा कोविड जॉच के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की । बताया किया कि एल -01 अस्पताल में 18 कोविड मरीज भर्ती है तथा एल -2 में 05 मरीज भर्ती किये गये है । दिनांक 02 अगसत 2020 की शाम तक कुल 160 मरीज होम आइसोलेशन में हैं । जिलाधिकारी द्वारा आटीपी 0 सीआर , दू – नाट , एण्टीजेन से किये जा रहे जाँच तथा प्राप्त रिपोर्ट के बारे में भी जानकारी प्राप्त की इस दौरान मरीजों को दिये जा रहे खाना , नाष्ता आदि के बारे में जानकारी प्रापत की तथा समय से खाना / नाश्ता उपलब्ध कराने व चिकितकों के द्वारा समय से भ्रमण करने का निर्देश दिया गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं